ETV Bharat / state

मानव तस्करी का शिकार होने से बची दो नाबालिग लड़कियां, दिल्ली ले जाने की थी तैयारी

सिमडेगा पुलिस की तत्परता से दो नाबालिग लड़कियों को मानव तस्करों से बचा लिया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर बानो पुलिस रेलवे स्टेशन पर पहुंची जहां से बच्चियां दिल्ली ले जाई जा रही थीं. पुलिस को देखते ही मानव तस्कर फरार हो गए.

girls saved from being victims of trafficking
concept image
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 4:56 PM IST

सिमडेगा: पुलिस की तत्परता से बानो प्रखंड की दो नाबालिक बच्चियां मानव तस्करी का शिकार होने से बच गईं. जानकारी के मुताबिक दोनों नाबालिग लड़कियों को बानो रेलवे स्टेशन पर दिल्ली जाने के लिए लाया गया था. इसकी गुप्त सूचना मिलने पर बानो थाना के एएसआई जुनास सोरेंग स्टेशन पहुंचे और दोनों नाबालिगों को बचाया. हालांकि पुलिस को देखते ही उन्हें ले जा रहा मानव तस्कर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: Ranchi News: मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाए गए झारखंड के 11 बच्चे, बेंगलुरु से रेस्क्यू कर लाए गए रांची

पुलिस ने दोनों बच्चियों को मानव तस्कर से बचाने के बाद उनके परिजनों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे. एएसआई जुनाथ सोरेंग और एएसआई सत्यनारायण प्रसाद ने लड़कियों के परिजनों को समझाया और फिर उनके बच्चियों को उन्हें सौंप दिया. इस मौके पर लीगल ऐड क्लिनिक बानो थाना में कार्यरत पीएलवी शेख मुस्तकीम और अशोक तिवारी मौजूद थे.
जिला प्रशासन एवं न्याय प्रशासन द्वारा मानव तस्करी को लेकर हमेशा जागरूकता अभियान चलाया जाता है. जिसके जरिए लोगों को जागरूक कर मानव तस्करी रोकने का प्रयास किया जाता रहा है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से लोगो को मानव तस्करी से होने वाले क्षति के विषय में जानकारी दी जाती है. इसके बाद भी जिले में मानव तस्कर लगातार सक्रिय हैं. ये किसी तरह से ग्रामीणों को बहला फुसलाकर बच्चियों को ले जाते हैं.

मानव तस्करी को रोकने के लिए पुलिस के साथ जीआरपी भी काफी एक्टिव रहती है. ऐसे कई मामले आए हैं जिसमें झारखंड पुलिस ने बच्चियों को ट्रैफिकिंग से बचाया है. अक्सर इन बच्चियों को बड़े शहरों में लेकर जाकर घरेलू नौकर के रूप में काम कराया जाता है.

सिमडेगा: पुलिस की तत्परता से बानो प्रखंड की दो नाबालिक बच्चियां मानव तस्करी का शिकार होने से बच गईं. जानकारी के मुताबिक दोनों नाबालिग लड़कियों को बानो रेलवे स्टेशन पर दिल्ली जाने के लिए लाया गया था. इसकी गुप्त सूचना मिलने पर बानो थाना के एएसआई जुनास सोरेंग स्टेशन पहुंचे और दोनों नाबालिगों को बचाया. हालांकि पुलिस को देखते ही उन्हें ले जा रहा मानव तस्कर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: Ranchi News: मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाए गए झारखंड के 11 बच्चे, बेंगलुरु से रेस्क्यू कर लाए गए रांची

पुलिस ने दोनों बच्चियों को मानव तस्कर से बचाने के बाद उनके परिजनों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे. एएसआई जुनाथ सोरेंग और एएसआई सत्यनारायण प्रसाद ने लड़कियों के परिजनों को समझाया और फिर उनके बच्चियों को उन्हें सौंप दिया. इस मौके पर लीगल ऐड क्लिनिक बानो थाना में कार्यरत पीएलवी शेख मुस्तकीम और अशोक तिवारी मौजूद थे.
जिला प्रशासन एवं न्याय प्रशासन द्वारा मानव तस्करी को लेकर हमेशा जागरूकता अभियान चलाया जाता है. जिसके जरिए लोगों को जागरूक कर मानव तस्करी रोकने का प्रयास किया जाता रहा है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से लोगो को मानव तस्करी से होने वाले क्षति के विषय में जानकारी दी जाती है. इसके बाद भी जिले में मानव तस्कर लगातार सक्रिय हैं. ये किसी तरह से ग्रामीणों को बहला फुसलाकर बच्चियों को ले जाते हैं.

मानव तस्करी को रोकने के लिए पुलिस के साथ जीआरपी भी काफी एक्टिव रहती है. ऐसे कई मामले आए हैं जिसमें झारखंड पुलिस ने बच्चियों को ट्रैफिकिंग से बचाया है. अक्सर इन बच्चियों को बड़े शहरों में लेकर जाकर घरेलू नौकर के रूप में काम कराया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.