सिमडेगा: जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए अब खुद डीसी सुशांत गौरव ने कमान संभाल ली है. वे दिन रात एक कर सारी व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे हैं. उन्होंने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जितने भी प्राइवेट एंबुलेंस है, सभी को हायर करते हुए जिले में कोविड डेडिकेटेड एंबुलेंस की संख्या बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- चमोली हादसा: झारखंड के 15 मजदूरों की मौत, देहरादून से रांची लाए जा रहे शव
डीसी ने दिए निर्देश
उन्होंने जिला कंट्रोल रूम को 24×7 एक्टिव रहने के निर्देश दिए हैं, जिससे मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो. डीसी ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से भी आग्रह किया है कि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम से संपर्क करें, जिससे ससमय उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा सके.