सिमडेगा: कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत शनिवार 22 जनवरी को सदर प्रखंड में 6890 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. 1 दिन में किसी प्रखंड में इतनी बड़ी संख्या में वैक्सीन लगाए जाने का जिले का यह रिकॉर्ड है. वैक्सीनेशन अभियान की इस सफलता से अधिकारी-कर्मचारी गदगद हैं. अफसरों का कहना है कि इस अभियान को और गति दी जाएगी और लोगों को कोरोना से सुरक्षित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-राम मनोहर लोहिया ने कहा था, पिछड़ा पावे सौ में साठ, अब यूपी में ओबीसी वोटों से तय होगी सरकार
शनिवार सुबह 6 बजे से ही अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार रजक व अंचलाधिकारी प्रताप मिंज वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने के लिए अपने घरों से निकल पड़े थे, ताकि सेंटर पर किसी को भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े. साथ ही सदर प्रखंड के 12 पंचायतों और नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न सेंटर पर पूरे दिन भ्रमण करते हुए ये अधिकारी आम लोगों को जागरूक करते हुए भी देखे गए.