सिमडेगा: जिले के दाैरे पर आए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर तिर्की ने जिले के उपायुक्त पर विधायकाें के उपेक्षा करने और विधायकाें की छवि जनता में खराब करने का आराेप लगाया है. प्रभाकर तिर्की ने कहा कि जिले के डीसी एमके बर्णवाल कांग्रेस विधायकों की उपेक्षा करते हुए जनप्रतिनिधियों को तरजीह नहीं दे रहे हैं. प्रशासन के उंचे पद पर बैठकर डीसी एक नेता की तरह कार्य कर रहे हैं.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने डीसी पर लगाए आरोप
तिर्की ने जिला प्रशासन पर कांग्रेस के दोनों विधायकोंं का मान सम्मान नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा कि डीसी के इशारे पर प्रशासनिक अधिकारी विधायकों को सम्मान नहीं दे रहे हैं, जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि विधायक जनता के प्रति जिम्मेवार व्यक्ति होते हैं, लेकिन जिले में विकास योजनाओं को संचालित करने के लिए विधायकोंं का मंतव्य नहीं लिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- कुख्यात डब्लू सिंह ने अपने गुर्गों को 15 लाख देकर गैंगस्टर कुणाल सिंह की करवाई थी हत्या, खुला हर राज
'जनप्रतिनिधियों का अपमान जनता का अपमान'
हालांकि प्रवक्ता प्रभाकर तिर्की किसी भी योजना का नाम लेने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि अधिकारी मालिक बनकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं और जनता की भावनाओं को अपमानित करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि डीसी की कार्यशैली से सीएम को भी अवगत कराया जाएगा और प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से सरकार की छवि को धुमिल करने के कार्य की जानकारी दी जाएगी. तिर्की ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता की भावनाओं का कद्र करती है और जनप्रतिनिधि जनता के चुने गए लोग होते हैं, जनप्रतिनिधियों का अपमान जनता का अपमान है, जिसे कांग्रेस पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.