ETV Bharat / state

सिमडेगा में सीएम हेमंत सोरेन, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में करोड़ों की परिसंपत्तियों का शिलान्यास और उद्घाटन - Jharkhand news

CM Hemant Soren in Simdega. सीएम हेमंत सोरेन सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सिमडेगा पहुंचे. यहां उन्होंने करोड़ों की परिसंपत्तियों का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

CM Hemant Soren in Simdega
CM Hemant Soren in Simdega
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 29, 2023, 3:05 PM IST

Updated : Nov 29, 2023, 10:00 PM IST

लोगों को संबोधित करते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

सिमडेगा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने कोलेबिरा पहुंचे. उनका हेलीकॉप्टर जवाहर नवोदय विद्यालय में उतरा. जिसके बाद सड़क मार्ग से सीएम कार्यक्रम स्थल पहुंचे यहां मुख्यमंत्री के स्वागत के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिया गया. मुख्यमंत्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार ने आपके द्वार कार्यक्रम में कुल 156 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. वहीं, करीब 35 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रम नियोजन प्रशिक्षण कौशल विकास विभाग मंत्री सत्यानंद भोक्ता शामिल हुए.

सीएम हेमंत सोरेन ने सिमडेगा में विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा. कोलेबिरा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने 40 साल से संघर्ष किया. लेकिन जब झारखंड बना तो दुर्भाग्य से शासन प्रशासन विपक्षियों के पास चला गया. सीएम ने कहा जिन लोगों के हाथ में झारखंड को आगे बढ़ाने जिम्मेदारी थी, उन्होंने ही झारखंड में लूट मचाई. उन्होंने खनिज संपदा का जमकर दोहन किया. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने झारखंड को सिर्फ पीछे धकेला है.

सिमडेगा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड गठन के बाद जब पहली सरकार बनी तो उस दौरान सरकार के पास सरप्लस बजट था. झारखंड के पास पैसा भी था और खनिज संसाधन भी, झारखंड के बास वे तमाम संसाधन थे जिसके इस्तेमाल से झारखंड को विकास के राह पर आगे ले जाया जा सकता था, लेकिन तब की सरकारों झारखंड को सिर्फ खोखला किया है. सीएम हेमंत सोरेन ने विपक्ष को व्यपारियों की जमात करार दिया. उन्होंने कहा कि उनकी गिद्ध दृष्टि हमेशा झारखंड के खनिज संसाधनों पर रही है. झारखंड में लगातार लूट के कारण आज सरकार घाटे का बजट पेश करती है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हम गरीबों के आंसू पोछते हैं तो विपक्ष हम पर निशाना साधता है.

हेमंत सोरेन ने कहा कि बाहरी लोग झारखंड में आकर कोयला, लोहा, बॉक्साइड और पत्थर निकाल रहे हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने सवाल किया कि जिन इलाकों से खनिज निकाला जा रहा है कि उस इलाके के ग्रामीणों को क्या मिला. उन्होंने कहा कि आज झारखंड के आदिवासी मूलवासी का पलायन हो रहा है. हालांकि 2019 के चुनाव के बाद हमवे कमर कसा और झारखंड में सरकार बनाई इसके बाद हमने पहली की सरकारों की गंदगी को साफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

सीएम हेमंत ने महिलाओं का किया अपमान, भाजपा ने की माफी मांगने की मांग, ब्यूटी पार्लर में रंगाई पुताई से की थी ट्रेन की तुलना

लोहरदगा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेनः जानिए, प्रोग्राम में क्या रहा खास

झारखंड में तैयार हो रहा चुनावी अखाड़ा, एक तरफ सीएम हेमंत तो दूसरी तरफ बाबूलाल मरांडी बिछा रहे जीत की बिसात, संथाल बना केंद्र

किसी का नाम लिए बगैर बोले सीएम हेमंत, खुद को कहते हैं विश्व गुरु, धिक्कार है, टीना का चश्मा पहनता है बेइमान सब

लोगों को संबोधित करते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

सिमडेगा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने कोलेबिरा पहुंचे. उनका हेलीकॉप्टर जवाहर नवोदय विद्यालय में उतरा. जिसके बाद सड़क मार्ग से सीएम कार्यक्रम स्थल पहुंचे यहां मुख्यमंत्री के स्वागत के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिया गया. मुख्यमंत्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार ने आपके द्वार कार्यक्रम में कुल 156 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. वहीं, करीब 35 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रम नियोजन प्रशिक्षण कौशल विकास विभाग मंत्री सत्यानंद भोक्ता शामिल हुए.

सीएम हेमंत सोरेन ने सिमडेगा में विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा. कोलेबिरा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने 40 साल से संघर्ष किया. लेकिन जब झारखंड बना तो दुर्भाग्य से शासन प्रशासन विपक्षियों के पास चला गया. सीएम ने कहा जिन लोगों के हाथ में झारखंड को आगे बढ़ाने जिम्मेदारी थी, उन्होंने ही झारखंड में लूट मचाई. उन्होंने खनिज संपदा का जमकर दोहन किया. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने झारखंड को सिर्फ पीछे धकेला है.

सिमडेगा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड गठन के बाद जब पहली सरकार बनी तो उस दौरान सरकार के पास सरप्लस बजट था. झारखंड के पास पैसा भी था और खनिज संसाधन भी, झारखंड के बास वे तमाम संसाधन थे जिसके इस्तेमाल से झारखंड को विकास के राह पर आगे ले जाया जा सकता था, लेकिन तब की सरकारों झारखंड को सिर्फ खोखला किया है. सीएम हेमंत सोरेन ने विपक्ष को व्यपारियों की जमात करार दिया. उन्होंने कहा कि उनकी गिद्ध दृष्टि हमेशा झारखंड के खनिज संसाधनों पर रही है. झारखंड में लगातार लूट के कारण आज सरकार घाटे का बजट पेश करती है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हम गरीबों के आंसू पोछते हैं तो विपक्ष हम पर निशाना साधता है.

हेमंत सोरेन ने कहा कि बाहरी लोग झारखंड में आकर कोयला, लोहा, बॉक्साइड और पत्थर निकाल रहे हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने सवाल किया कि जिन इलाकों से खनिज निकाला जा रहा है कि उस इलाके के ग्रामीणों को क्या मिला. उन्होंने कहा कि आज झारखंड के आदिवासी मूलवासी का पलायन हो रहा है. हालांकि 2019 के चुनाव के बाद हमवे कमर कसा और झारखंड में सरकार बनाई इसके बाद हमने पहली की सरकारों की गंदगी को साफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

सीएम हेमंत ने महिलाओं का किया अपमान, भाजपा ने की माफी मांगने की मांग, ब्यूटी पार्लर में रंगाई पुताई से की थी ट्रेन की तुलना

लोहरदगा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेनः जानिए, प्रोग्राम में क्या रहा खास

झारखंड में तैयार हो रहा चुनावी अखाड़ा, एक तरफ सीएम हेमंत तो दूसरी तरफ बाबूलाल मरांडी बिछा रहे जीत की बिसात, संथाल बना केंद्र

किसी का नाम लिए बगैर बोले सीएम हेमंत, खुद को कहते हैं विश्व गुरु, धिक्कार है, टीना का चश्मा पहनता है बेइमान सब

Last Updated : Nov 29, 2023, 10:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.