सिमडेगा: सिविल सर्जन प्रमोद कुमार सिन्हा ने सदर अस्पताल में कोरोना का टीका लिया, जिसके बाद उन्होंने अपने अनुभव को ईटीवी भारत के साथ साझा किया. सिविल सर्जन ने कहा कि भारतीय कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. इसे लेने के बाद किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है. वह पूर्व की तरह स्वस्थ हैं और किसी प्रकार की शारीरिक और मानसिक परेशानी नहीं है. इस वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है.
वहीं, टीका लेने के बाद सिविल सर्जन ने ऑब्जर्वेशन रूम में आधे घंटे तक इंतजार किया. उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें. कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीका लगवाना आवश्यक है क्योंकि अभी फ्रंटलाइन स्टाफ को वैक्सीन दी जा रही है. इसलिए जब आम लोगों की बारी हो तो वे लोग बिना किसी शंका के कोरोना का टीका लगवाएं.
ये भी पढ़ें-रांची में भी 'तांडव' सीरीज को लेकर विरोध, धर्मगुरु स्वामी दिव्यानंद महाराज ने जताई नाराजगी
अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों का रुकेगा वेतन
इसके अलावा सिविल सर्जन प्रमोद कुमार सिन्हा ने टीकाकरण के पहले दिन अनुपस्थित रहे मेडिकल स्टाफ को शोकॉज करने की बात कही. जानकारी के अनुसार जिले के 2 स्वास्थ्य केंद्र सदर अस्पताल सिमडेगा और कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ बीते 16 जनवरी को किया गया था, जिसमें सदर अस्पताल सिमडेगा में महज 30 और कोलेबिरा में 80 लोगों ने टीका लगवाया था. सिविल सर्जन ने कहा कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अनुपस्थित रहने वाले स्टाफ का वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी.