ETV Bharat / state

खतियानी जोहार यात्राः सिमडेगा में 3 घंटे देर से पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, कार्यकर्ताओं का उत्साह नहीं हुआ कम - खतियानी जोहार यात्रा

खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण के तहत सिमडेगा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम हुआ. जिले के सभी प्रखंडों से हजारों की संख्या में लोग सीएम के स्वागत में पहुंचे.

second phase of Khatiani Johar Yatra
खतियानी जोहार यात्रा
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 3:08 PM IST

Updated : Jan 23, 2023, 10:15 PM IST

खतियानी जोहार यात्रा

सिमडेगा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा के तहत सिमडेगा पहुंचे. हेलीकॉप्टर से करीब सोमवार दोपहर 3:15 बजे मुख्यमंत्री स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्थित हेलीपैड पर पहुंचे. जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से मुख्य कार्यक्रम स्थल अल्बर्ट एक्का स्टेडियम पहुंचे. जहां हाथ जोड़कर मौजूद भीड़ का अभिवादन किया. उनकी यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

ये भी पढ़ेंः सिमडेगा में बोले सीएम हेमंत सोरेन, यूपी और बिहार वालों ने हमेशा झारखंडी का हक लूटा

करीब 3 घंटे विलंब से पहुंचे मुख्यमंत्रीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करीब 3 घंटे विलंब से कार्यक्रम स्थल पहुंचे. जिस कारण सुबह करीब 9-10 बजे से पहुंची लोगों की भीड़ भूख प्यास से परेशान दिखी. वहीं मुख्यमंत्री के स्वागत करने के लिए पहुंची स्कूली बच्चियों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा. मुख्यमंत्री खतियानी जोहार यात्रा के मुख्य कार्यक्रम के अलावा, निर्धारित अन्य स्कूल और कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके. शाम करीब 4:45 बजे चाईबासा के लिए रवाना हो गए. मंगलवार को वे चाईबासा में ही सिमडेगा के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की योजनाओं की समीक्षा करेंगे.

मुख्यमंत्री के आगमन पर उत्साहः सिमडेगा में खतियानी जोहार यात्रा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हालांकि देर से शामिल हुए. स्थानीय अल्बर्ट एक्का स्टेडियम सिमडेगा में मुख्यमंत्री के आगमन से पहले हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी. जिले के सभी प्रखंडों के जेएमएम कार्यकर्त्ता और लोग खतियानी जोहार यात्रा में शामिल हुए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन से लोगों में काफी उत्साह दिखा. लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया.

खतियानी जोहार यात्रा के दौरान लोगों की भीड़ देख कर मुख्यमंत्री भी काफी उत्साहित हुए. उन्होंने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज राज्य का आदिवासी-मूलवासी सरकार चला रहा है. तो विपक्षी लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. आज विकास गांव-गांव पहुंच रहा है, जो पहले नहीं हुआ करता था.

खतियानी जोहार यात्रा

सिमडेगा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा के तहत सिमडेगा पहुंचे. हेलीकॉप्टर से करीब सोमवार दोपहर 3:15 बजे मुख्यमंत्री स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्थित हेलीपैड पर पहुंचे. जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से मुख्य कार्यक्रम स्थल अल्बर्ट एक्का स्टेडियम पहुंचे. जहां हाथ जोड़कर मौजूद भीड़ का अभिवादन किया. उनकी यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

ये भी पढ़ेंः सिमडेगा में बोले सीएम हेमंत सोरेन, यूपी और बिहार वालों ने हमेशा झारखंडी का हक लूटा

करीब 3 घंटे विलंब से पहुंचे मुख्यमंत्रीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करीब 3 घंटे विलंब से कार्यक्रम स्थल पहुंचे. जिस कारण सुबह करीब 9-10 बजे से पहुंची लोगों की भीड़ भूख प्यास से परेशान दिखी. वहीं मुख्यमंत्री के स्वागत करने के लिए पहुंची स्कूली बच्चियों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा. मुख्यमंत्री खतियानी जोहार यात्रा के मुख्य कार्यक्रम के अलावा, निर्धारित अन्य स्कूल और कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके. शाम करीब 4:45 बजे चाईबासा के लिए रवाना हो गए. मंगलवार को वे चाईबासा में ही सिमडेगा के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की योजनाओं की समीक्षा करेंगे.

मुख्यमंत्री के आगमन पर उत्साहः सिमडेगा में खतियानी जोहार यात्रा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हालांकि देर से शामिल हुए. स्थानीय अल्बर्ट एक्का स्टेडियम सिमडेगा में मुख्यमंत्री के आगमन से पहले हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी. जिले के सभी प्रखंडों के जेएमएम कार्यकर्त्ता और लोग खतियानी जोहार यात्रा में शामिल हुए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन से लोगों में काफी उत्साह दिखा. लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया.

खतियानी जोहार यात्रा के दौरान लोगों की भीड़ देख कर मुख्यमंत्री भी काफी उत्साहित हुए. उन्होंने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज राज्य का आदिवासी-मूलवासी सरकार चला रहा है. तो विपक्षी लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. आज विकास गांव-गांव पहुंच रहा है, जो पहले नहीं हुआ करता था.

Last Updated : Jan 23, 2023, 10:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.