सिमडेगा: शहर के व्यस्ततम गुलजार गली में उस वक्त हंगामा मच गया, जब मामूली विवाद में अपराधियों ने मामूली बहस में इलाके के व्यवसाई राजा केसरी को चाकू मार दी. इस चाकूबाजी में राजा को सिर पर गंभीर चोट लगी, आननफानन में उन्हें अस्पताल लाया गया. जिन्हें सदर अस्पताल ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. इधर मौके पर मौजूद भीड़ ने हमला करने वाले एक अपराधी को पकड़ लिया. लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर बाकी अपराधी मौके से फरार हो गए. बाद में मौके से पकड़ाए अपराधी को पुलिस ने शिकंजे में ले लिया. घटना से गुस्साए इलाके के व्यवसाइयों ने थाना पहुंचकर हंगामा किया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की, इधर इलाके के जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल जाकर घायल व्यवसाई का हालचाल जाना और थाना पहुंचकर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
मामूली बहस में मारा चाकू
शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे सिमडेगा के गुलजार गली में चाकूबाजी हुई. दरअसल गुलजार गली के निवासी प्रदीप केसरी का कुछ लोगों से बहस हो रही थी, रोड पर बाइक खड़ी करने को लेकर दोनों में जोरदार बहस हुई, शोर सुनकर प्रदीप का छोटा भाई राजा केसरी बाहर आया और अपने भाई और उन लोगों को समझाने की कोशिश की, इतने में उन अपराधियों ने चाकू-भुजाली से ताबड़तोड़ कई वार किए, जिससे राजा बुरी तरह जख्मी हो गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
मेन रोड से सटा गुलजार गली इलाके में काफी भीड़ रहती है और कोरोना की वजह से दुकानें बंद होने से यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने से इलाके के लोगों में काफी दहशत है. सिमडेगा के गुलजार गली की इस घटना से लोगों में दहशत है, साथ ही घटना की निंदा करते हुए स्थानीय व्यवसाइयों ने कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं.