ETV Bharat / state

संगठन की मजबूती को लेकर कांग्रेस की बैठक, पार्टी की मजबूती पर जोर - सिमडेगा कांग्रेस की खबरें

सिमडेगा में जलडेगा प्रखंड के पाहन टोली में में कांग्रेस के प्रखंड स्तर की बैठक हुई. जलडेगा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा नाग ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन की मजबूती पर जोर दिया है.

block level meeting of congress in jaldega block of simdega
कांग्रेस के प्रखंड स्तर की बैठक
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 9:50 AM IST

सिमडेगा: जिला में जलडेगा प्रखंड की बैठक प्रखंड अध्यझ कृष्णा नाग की अध्यक्षता में पाहन टोली में हुई. जिसमें कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाडी सहित प्रखंड के सभी पंचायत के अध्यक्ष, सचिव, प्रखंड कमिटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

block level meeting of congress in jaldega block of simdega
कांग्रेस की प्रखंड स्तरीय बैठक

बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सभी प्रमुख साथियों से कहना चाहता हूं कि सबसे पहले संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता है. विधायक ने अब हर महीने वो प्रखंडों में बैठेंगे और आम जन की समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे. इसके लिए उन्होंने सभी पदधारियों से कहा कि आप अपने क्षेत्र के आमजनों से मिलकर समस्याएं जानें और हमें या पार्टी पदाधिकारियों को अवगत कराएं. जिससे भुक्तभोगी साथी के कार्यों का निष्पादन जल्द करा सकेंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही वो अपने प्रतिनिधि की नियुक्ति सभी प्रखंड में करेंगे.

इसे भी पढ़ें- सिमडेगा में एक महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

बैठक को जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद समी आलम, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष रावेल लकड़ा, अर्जुन होरो, एरिन्यूस लुगुन, अवध साहू, नेलशन तोपनो, सुनील सुरीन, मसकल्यान समद, कोर्नेलुस, राजेश भंजर, नेलन जोजो, लार्जुस समद, पंकज साहू, दानियल, मोहम्मद मुमताज समेत कई लोग बैठक में उपस्थित रहे.

सिमडेगा: जिला में जलडेगा प्रखंड की बैठक प्रखंड अध्यझ कृष्णा नाग की अध्यक्षता में पाहन टोली में हुई. जिसमें कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाडी सहित प्रखंड के सभी पंचायत के अध्यक्ष, सचिव, प्रखंड कमिटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

block level meeting of congress in jaldega block of simdega
कांग्रेस की प्रखंड स्तरीय बैठक

बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सभी प्रमुख साथियों से कहना चाहता हूं कि सबसे पहले संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता है. विधायक ने अब हर महीने वो प्रखंडों में बैठेंगे और आम जन की समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे. इसके लिए उन्होंने सभी पदधारियों से कहा कि आप अपने क्षेत्र के आमजनों से मिलकर समस्याएं जानें और हमें या पार्टी पदाधिकारियों को अवगत कराएं. जिससे भुक्तभोगी साथी के कार्यों का निष्पादन जल्द करा सकेंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही वो अपने प्रतिनिधि की नियुक्ति सभी प्रखंड में करेंगे.

इसे भी पढ़ें- सिमडेगा में एक महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

बैठक को जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद समी आलम, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष रावेल लकड़ा, अर्जुन होरो, एरिन्यूस लुगुन, अवध साहू, नेलशन तोपनो, सुनील सुरीन, मसकल्यान समद, कोर्नेलुस, राजेश भंजर, नेलन जोजो, लार्जुस समद, पंकज साहू, दानियल, मोहम्मद मुमताज समेत कई लोग बैठक में उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.