सिमडेगा: कोलेबिरा प्रखंड सभागार में लीड्स एवं एमसीकेएस के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में लीड्स के महेंद्र कुमार रहे. सम्मेलन में मुख्य रूप से मॉडल आंगनबाड़ी और मॉडल स्कूल का रूपरेखा कैसा होना चाहिए और मॉडल आंगनबाड़ी या स्कूल का निर्माण में अभिभावक का किस तरह से भूमिका होना चाहिए. इसके बारे में महेंद्र कुमार ने विस्तारपूर्वक बताया.
इसे भी पढ़ें- सिमडेगाः सरसलोंगरी मोड़ के पार कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, 5 लोग घायल
साथ ही बाल विकास केंद्र कोलेबिरा की महिला पर्यवेक्षक बीना पहान ने कहा कि कुपोषण से विजय पाने के लिए हम सबको एकजुट होकर के काम करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि बच्चों में कुपोषण की शुरुआत मां के गर्भ से ही होती है. जिसका अंत करने के लिए गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार आयरन युक्त आहार लेने की जरूरत है. इसके अलावा शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 और करियर गाइड किताब शिक्षकों को दिया गया. कार्यक्रम में प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र कोलेबिरा के जयप्रकाश सिंह समेत शिक्षक, शिक्षिका, सेविका, सहायिका, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और पंचायत प्रतिनिधि में मुखिया एवं वार्ड सदस्य ने शामिल हुए.