ETV Bharat / state

2024 के चुनाव में धूमधाम से वर्तमान सरकार की करेंगे विदाई, कितना भी भाग लें हेमंत सोरेन जाना होटवार जेल ही है: बाबूलाल मरांडी - Jharkhand news

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी संकल्प यात्रा के दौरान सिमडेगा पहुंचे. जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने एक तरफ जहां पीएम मोदी की जमकर तारीफ की तो वहीं झारखंड सरकार और हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा.

BJP State President Babulal Marandi Sankalp Yatra in Simdega
BJP State President Babulal Marandi Sankalp Yatra in Simdega
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 21, 2023, 10:38 PM IST

Updated : Sep 21, 2023, 10:45 PM IST

संकल्प यात्रा के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी

सिमडेगा: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी अपनी संकल्प यात्रा के दौरान सिमडेगा पहुंचे. यहां उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की और केंद्र की योजनाओं को गिनाया. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें: झारखंड में अधिकारी बिना टॉपअप के नहीं करते काम, संकल्प यात्रा के दौरान बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर लगाए आरोप

बाबूलाल मरांडी ने सिमडेगा में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनने के बाद महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार हुआ है. महिलाओं का बैंक में खाता खुलवाया गया, लॉकडाउन में प्रधानमंत्री ने जनधन में पैसा डाला. लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध करवाया. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री गरीब महिलाओं सबकी चिंता करते हैं. रक्षाबंधन के त्यौहार में गैस सिलेंडर का दाम कम किया, बहुत दिनों से महिला आरक्षण की मांग हो रही थी जिसे प्रधानमंत्री ने पास कराया. 60 वर्षों के शासन में कांग्रेस महिला आरक्षण बिल नहीं ला पाई. परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 9 वर्षों के शासन में महिला बिल पास करवा दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना लाया गया. जिसमें बढ़ई कर्मकार आदि समुदाय को बड़ा तोहफा दिया.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्तमान की झारखंड सरकार के साढ़े तीन साल के कार्यकाल में सिमडेगा में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अलग झारखंड राज्य बनाया, शिबू सोरेन ने तो झारखंड आंदोलन को बेच दिया. जिसकी वजह से उन्हें तिहाड़ जेल भी जाना पड़ा. उन्होंने कहा कि जब जब JMM के नेतृत्व में सरकार बनी, इन्होंने झारखंड को लूटने का काम किया. जब ED बुला रही है तो ये आदिवासी होने का बहाना बना रहे हैं. कानून की नजर में सब बराबर होते हैं. झारखंड में कानून का राज नहीं बल्कि चोरी, डकैती, हत्या का राज है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन चाहे जितना भी कानून से भाग लें लेकिन उन्हें होटवार जेल जाना ही होगा.

बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि कानून के रखवालों को इस सरकार ने वसूली अभियान में लगा रखा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में जब गोवंशीय पशु हत्या बंद है तो सरकार क्यों गोकसी को बढ़ावा दे रही है. क्यों नहीं दोषियों पर कार्रवाई हो रही है. उन्होंने सरकारी अफसरों को चेतावनी के अंदाज में कहा कि अफसर ये जान लें कि ये सरकार जाने वाली है. जो अफसर टूल्स की तरह काम करेंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

सिमडेगा में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए इस सरकार की विदाई जरूरी है. इस सरकार की 2024 में धूमधाम से विदाई की जाएगी. इसीलिए अफसर पक्षपात न करें. आने वाले समय मे पूर्ण बहुमत के साथ दिल्ली में और झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. कार्यक्रम के दौरान भाजपा की नीति से प्रभावित होकर कई कांग्रेसियों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

इस दौरान जिला संगठन प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से कार्यकर्ताओं में उत्साह है. पूर्व मंत्री सह संकल्प यात्रा के जिला संयोजक विमला प्रधान ने कहा कि जब से झारखंड में गठबंधन की सरकार बनी है. एक विशेष धर्म के प्रति उनकी दुर्भावना बनी हुई है.

संकल्प यात्रा के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी

सिमडेगा: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी अपनी संकल्प यात्रा के दौरान सिमडेगा पहुंचे. यहां उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की और केंद्र की योजनाओं को गिनाया. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें: झारखंड में अधिकारी बिना टॉपअप के नहीं करते काम, संकल्प यात्रा के दौरान बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर लगाए आरोप

बाबूलाल मरांडी ने सिमडेगा में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनने के बाद महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार हुआ है. महिलाओं का बैंक में खाता खुलवाया गया, लॉकडाउन में प्रधानमंत्री ने जनधन में पैसा डाला. लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध करवाया. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री गरीब महिलाओं सबकी चिंता करते हैं. रक्षाबंधन के त्यौहार में गैस सिलेंडर का दाम कम किया, बहुत दिनों से महिला आरक्षण की मांग हो रही थी जिसे प्रधानमंत्री ने पास कराया. 60 वर्षों के शासन में कांग्रेस महिला आरक्षण बिल नहीं ला पाई. परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 9 वर्षों के शासन में महिला बिल पास करवा दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना लाया गया. जिसमें बढ़ई कर्मकार आदि समुदाय को बड़ा तोहफा दिया.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्तमान की झारखंड सरकार के साढ़े तीन साल के कार्यकाल में सिमडेगा में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अलग झारखंड राज्य बनाया, शिबू सोरेन ने तो झारखंड आंदोलन को बेच दिया. जिसकी वजह से उन्हें तिहाड़ जेल भी जाना पड़ा. उन्होंने कहा कि जब जब JMM के नेतृत्व में सरकार बनी, इन्होंने झारखंड को लूटने का काम किया. जब ED बुला रही है तो ये आदिवासी होने का बहाना बना रहे हैं. कानून की नजर में सब बराबर होते हैं. झारखंड में कानून का राज नहीं बल्कि चोरी, डकैती, हत्या का राज है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन चाहे जितना भी कानून से भाग लें लेकिन उन्हें होटवार जेल जाना ही होगा.

बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि कानून के रखवालों को इस सरकार ने वसूली अभियान में लगा रखा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में जब गोवंशीय पशु हत्या बंद है तो सरकार क्यों गोकसी को बढ़ावा दे रही है. क्यों नहीं दोषियों पर कार्रवाई हो रही है. उन्होंने सरकारी अफसरों को चेतावनी के अंदाज में कहा कि अफसर ये जान लें कि ये सरकार जाने वाली है. जो अफसर टूल्स की तरह काम करेंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

सिमडेगा में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए इस सरकार की विदाई जरूरी है. इस सरकार की 2024 में धूमधाम से विदाई की जाएगी. इसीलिए अफसर पक्षपात न करें. आने वाले समय मे पूर्ण बहुमत के साथ दिल्ली में और झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. कार्यक्रम के दौरान भाजपा की नीति से प्रभावित होकर कई कांग्रेसियों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

इस दौरान जिला संगठन प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से कार्यकर्ताओं में उत्साह है. पूर्व मंत्री सह संकल्प यात्रा के जिला संयोजक विमला प्रधान ने कहा कि जब से झारखंड में गठबंधन की सरकार बनी है. एक विशेष धर्म के प्रति उनकी दुर्भावना बनी हुई है.

Last Updated : Sep 21, 2023, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.