सिमडेगा: जमीन घोटाला मामले में ईडी गुरुवार को सिमडेगा में बड़गाईं अंचल कर्मचारी भानु प्रसाद के झुलन सिंह स्थित आवास सहित तीन राज्यों में कुल 22 ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान ईडी को बड़गाईं अंचल के कर्मचारी भानु प्रसाद के सिमडेगा स्थित घर से जमीन संबंधी महत्वपूर्ण दस्तावेज मिलने की सूचना है. ईडी ने रेड की लंबी कार्रवाई के बाद अंचल कर्मचारी भानु को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
इसे भी पढ़ें- लगभग 12 घंटे के बाद आईएएस छवि रंजन के ठिकानों पर खत्म हुई ईडी की छापेमारी, बरामद हुए कई महत्वपूर्ण दस्तावेज
आठ घंटे तक चली कार्रवाईः ईडी की टीम गुरुवार सुबह से लगातार करीब 8 घंटे तक छापेमारी करती रही और शाम 4 बजे ये कार्रवाई खत्म हुई. छापेमारी की कार्रवाई में दस्तावेज जब्त करने के बाद ईडी के अधिकारी अंचलकर्मी भानु प्रसाद को अपने साथ ले गई. घर से निकलने के दौरान ईडी के अधिकारियों ने पत्रकारों के सवालों को दरकिनार करते हुए उनसे बात करने से परहेज किया. अंचलकर्मी भानु प्रसाद को हिरासत में लिया गया या उसको गिरफ्तार किया गया है, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पायी है. लेकिन ईडी की टीम उन्हें अपने साथ गाड़ी में बैठाकर रांची ले गयी है.
घर में छिपाकर रखता था जमीन के दस्तावेजः बड़गाईं अंचल कर्मचारी भानु प्रताप जमीन से संबंधी कागजातों को अपने घर में ही छिपाकर रखता था और जरूरत पड़ने पर घर से संबंधित जमीन के कागजात में छेड़छाड़ करके उसकी अवैध तरीके से खरीद और बिक्री की जाती थी. सूत्रों की मानें तो अंचलकर्मी भानु प्रताप के घर से ईडी को जो भी दस्तावेज प्राप्त हुए हैं, उन सभी पर रांची स्थित कांके अंचल के अधिकारी की मुहर भी लगी हुई है. ईडी ने भानु प्रताप के घर से बरामद किए हुए सभी दस्तावेजों को जब्त कर लिया है.
सिमडेगा में अंचलकर्मी के घर ईडी की रेड से शहर में हडकंप मच गयी. 8 घंटे की रेड के बाद ईडी ने अंचलकर्मी को हिरासत में लिया है. शहर के झुलन सिंह चौक में गुरुवार को 8 बजे दो वाहन आकर रूकी. एक वाहन से सीआरपीएफ के जवान और दूसरी गाड़ी से ईडी की टीम उतरी. उन्होंने चौक के एक दो दुकानदारों से भानु प्रसाद के बारे में पूछताछ कि तब लोगों को ईडी के आने की भनक हुई, उस समय वहां हडकंप मच गया.
ईडी की टीम जब वहां पंहुची तो अंचल कर्मचारी भानु प्रसाद अपने घर के बाहर भाई की दुकान के बरामदे में बैठकर पेपर पढ़ रहे थे, उसी समय ईडी की टीम उनके पास पंहुची. इसके बाद ईडी भानु को लेकर उनके घर गई और अपनी पूछताछ और रेड प्रक्रिया शुरू की. इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने चारों तरफ से भानु घर के घेरकर रख था, किसी को भी अंदर जाने या बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई थी.
जानकारी के अनुसार ईडी की टीम गुरुवार अहले सुबह बड़गाईं अंचल के कर्मचारी भानु प्रसाद के सिमडेगा झुलन सिंह चौक स्थित आवास पर आ पहुंची और छापामारी करना शुरू की. सूत्रों का कहना है कि रांची के बरियातू इलाके की सेना की कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की खरीद बिक्री के मामले में ईडी ने ये छापेमारी की है.