सिमडेगा: पिछड़ा वर्ग संघर्ष समिति ने आज सिमडेगा सहित झारखंड बंद की घोषणा की है. इसके तहत समिति के लोगों द्वारा आज सुबह 5:00 बजे से ही एनएच 143 जाम कर दिया गया है. जिला मुख्यालय में मुक्तिधाम के पास सड़क जाम किया गया है. सड़क जाम होने से दोनों ओर वाहनों की करीब 2 किलोमीटर लंबी कतार लग गई है. समिति के लोगों ने बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया है. वहीं, वे लोग घूम घूमकर शहर में दुकानदारों से दुकानें बंद रखने और सहयोग करने की अपील कर रहे हैं.
पिछड़ा वर्ग संघर्ष समिति के लोगों का कहना है कि जिस प्रकार केंद्र सरकार ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ देती है. इसी तरह झारखंड में ओबीसी को 27 फीसदी के आरक्षण का लाभ दिया जाए. समिति के लोगों ने आरोप लगाया कि वर्तमान में झारखंड सरकार षड्यंत्र के तहत ओबीसी वर्ग को आरक्षण के लाभ से वंचित रखने का काम कर रही है, जो कि गलत है. पिछड़ा वर्ग समिति के लोगों ने सरकार से इस दिशा में पहल किए जाने की मांग की है. उन्होंने ये भी चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती है को ऐसी स्थिति में वे आगे और भी उग्र तरीके आंदोलन करेंगे.
पिछड़ा वर्ग संघर्ष समिति द्वारा बुलाया गए सिमडेगा बंद काफी असरदार दिख रहा है. एक ओर जहां एनएच 143 पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. यात्री वाहनों का चक्का थम गया है. वहीं, दुकानों के शटर बंद पड़े हैं. इस बंद से आम लोगों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. यात्री गाड़ी नहीं चलने से लोगों को कहीं भी आने जाने में परेशानी हो रही है.