सिमडेगा: जिले के ठेठईटांगर में एक वृद्ध महिला की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. महिला रविवार को फिजूल बाजार गई हुई थी. जिसके बाद घर नहीं लौटी, वहीं खोजबीन के बाद महिला का शव बरामद हुआ है.
ठेठईटांगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक वृद्ध महिला की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. महिला का नाम कटरीना कुल्लू बताया जा रहा है. जिसकी हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है. मिली जानकारी के अनुसार कोंदेडेगा निवासी महिला कटरीना कुल्लू खिजुरटांड बाजार गई थी. जिसके बाद से वापस घर नहीं लौटी. वहीं, काफी खोजबीन के बाद महिला की लाश बरामद की गई है. वहीं, हत्यारे फरार चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड में विमान से लाए गए 174 प्रवासी मजदूर
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है. इधर, महिला की हत्या से गांव में दहशत का माहौल है.