सिमडेगा: कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ गांव में इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज गौतम चौधरी पूरे परिवार के साथ पहुंचे. यहां स्थानीय लोगों ने गाजे-बाजे से उनका भव्य स्वागत किया. लोगों ने प्रिंस चौक पर ही न्यायाधीश को रोक लिया और फूलों की माला पहनाई और फिर आदिवासी परंपरा के अनुसार गाजे-बाजे के साथ आगे-आगे स्थानीय लोग और पीछे-पीछे न्यायाधीश चलते हुए लचरागढ़ मुख्य चौक तक पहुंचे.
यह भी पढ़ेंःअंडर-19 फुटबॉल वुमन चैंपियनशिप में खेलेगी सिमडेगा की बेटी पूर्णिमा कुमारी, बांग्लादेश में होगा मैच
इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज गौतम चौधरी अपने रिश्तेदार से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान 20 जरूरतमंद लोगों के बीच उन्होंने कंबल का वितरण किया. न्यायाधीश गौतम चौधरी ने कहा कि वर्ष 1986 में पहली बार अपनी छोटी बहन की रिश्ते के लिए आया था. इसके बाद से कई बार यहां आए हैं. लेकिन न्यायमूर्ति बनने के बाद पहली बार आया हूं. उन्होंने कहा कि आज मेरे पिता जी के साथ साथ छोटी बहन का जन्मदिन भी है. उन्होंने कहा कि 1986 का लचरागढ़ और आज के लचरागढ़ में काफी बदलाव हुआ है. विकाय कार्य किए गए हैं. बिजली की समस्या थोड़ी है, जो प्रशासन और शासन मिलकर दुरुस्त कर लेंगे.
समृद्ध है आदिवासी संस्कृति
न्यायाधीश गौतम चौधरी ने कहा कि आदिवासी संस्कृति काफी लोकप्रिय और समृद्ध संस्कृति है. इसको भी जानने और समझने का मौका मिला है. इस अवसर पर एनडीसी, कोलेबिरा प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार, पुलिस निरीक्षक अलोक कुमार, कोलेबिरा थाना प्रभारी रामेश्वर भगत धर्मपाल राम के साथ साथ कर्मपाल राम, विनय अग्रवाल सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.