सिमडेगा: झारखंड में अभी पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट शुरू भी नहीं हुई है और राजनीतिक पार्टियां इसकी तैयारियों में अभी से जुट गई हैं. हालांकि चुनाव होना तो तय माना जा रहा है. पंचायत चुनाव के मद्देनजर आजसू पार्टी ने भी सिमडेगा में अपने पांव पसारने की कवायद शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- सिमडेगाः बकाये बिल की वसूली के लिए लगाया जाएगा कैंप, कार्यपालक अभियंता ने की भुगतान करने की अपील
हर स्तर पर होगा संगठन का विस्तार
सिमडेगा के अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आजसू पार्टी ने बैठक कर संगठन विस्तार की रणनीति तय की. पार्टी ने हर स्तर पर संगठन विस्तार करने का निर्णय लिया है. अगामी 22 जून को पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रदेश स्तर के एक बड़े कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है. साथ ही आगामी पंचायत चुनाव तक संगठन को पूरी मजबूती देने की रणनीति बनाई गई है.
वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद कई पार्टी नेताओं ने आजसू का दामन छोड़ दूसरे दल में शामिल हो गए थे. जिससे संगठन लगभग अपनी अंतिम सांसें सिमडेगा में गिन रहा था. हालांकि इस बैठक के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया. सभी ने संगठन मजबूती के साथ जनहित के कार्यों के लिए समर्पित रहने की बात कही.