सिमडेगा: झारखंड प्रशासनिक संघ की आमसभा चार दिसंबर को रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में होगी. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हौंगे. इसकी तैयारी के लिए झारखंड प्रशासनिक संघ सिमडेगा ईकाई की बैठक बुधवार शाम भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता सिमडेगा के आवास पर की गई. जिसमें सदस्यों ने गहन विचार-विमर्श (Discussion On Preparations For General Meeting) किया.
ये भी पढे़ं-झारखंड के एक IAS के मुरीद बन गये अमेरिकी प्रेसिडेंट के सलाहकार, जानें क्यों
आईएएस में प्रोन्नति मिलने पर डीडीसी को किया सम्मानितः इस दौरान सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर सांगा को भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति के लिए झारखंड प्रशासनिक संघ की ओर से बधाई दी गई और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर झारखंड प्रशासनिक संघ सिमडेगा ईकाई की ओर से सर्वसम्मति से सलन भूइंया आईटीडीए डायरेक्टर को सिमडेगा ईकाई का अध्यक्ष चुना गया.
नई कार्यकारिणी के चुनाव पर चर्चाः इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार ने चार दिसंबर को रांची में होने वाली आमसभा के बारे में जानकारी दी. बैठक के दौरान झारखंड प्रशासनिक सेवा से संबंधित विभिन्न समस्याओं, मांगों पर विस्तृत विचार-विमर्श करते हुए नई कार्यकारिणी के चुनाव पर संभावित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, जैसे पदों के लिए सुयोग्य पदाधिकारियों में नाम पर सहमति बनी, ताकि सरकार से झारखंड प्रशासनिक सेवा की दैनिक और लंबित मांगों पर ध्यान आकृष्ट कराया जा सके. बैठक में अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गई. इस दौरान धन्यवाद ज्ञापन अपर समाहर्त्ता ने दिया.
बैठक में ये थे मौजूदः इस अवसर पर अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सह गोपनीय पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड के सीओ, सभी परीक्ष्यमान उपसमाहर्त्ता उपस्थित थे.