सिमडेगा: शहर में इन दिनों जिला प्रशासन लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है. मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान एक्सपायरी सामान की बिक्री करने वाले दुकानदार पर कार्रवाई की गई. साथ ही छापेमारी के दौरान फूड लाइसेंस सहित अन्य कागजातों की जांच भी की गई.
इसे भी पढ़ें- लोहरदगाः फर्जी अस्पताल पर प्रशासन की छापेमारी, भारी मात्रा में दवाएं और ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद
एक्सपायर हो चुके कई पैकेट और कोल्ड ड्रिंक्स जब्त
अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में मंगलवार को टीम ने जगदीश बेकरी हाउस में छापेमारी की. इस दौरान एसडीओ ने कई खाद्य पदार्थों पर मैन्युफैक्चरिंग डेट और एक्सपायरी डेट नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए दुकान संचालक को कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा. जांच के दौरान एक्सपायर हो चुके कई पैकेट और कोल्ड ड्रिंक्स बरामद किए गए. जिसके बाद सभी कोलड्रिंक्स को जब्त कर लिया गया. इसके साथ ही बिना मैनफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट वाले खाद्य सामग्री के सैंपल जांच के लिए भेजे गए.