सिमडेगा: जिले में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा. आए दिन दुर्घटना में लोगों की जाने जा रही. ताजा मामले में शहर के बानो-मनोहरपुर पथ पर उकौली के पास भीषण सड़क दुर्घटना हुई. हादसे में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें 5 स्कूली बच्चे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, बानो मिडिल स्कूल और एसएस पल्स टू के विद्यार्थियों और अन्य पैसेंजर को लेकर ऑटो उकौली की तरफ आ रही थी. इसी दौरान उकौली के पास तेज रफ्तार से आ रही हाइवा ने ऑटो में जोरदार टक्कर मारी दी. बताया जा रहा कि दुर्घटना में कौशल्या देवी, राजेश प्रधान, राहुल सिंह, सुचिता कुमारी, चिंता कुमारी, दिलवर सिंह, नियर्जन समद समेत दो अन्य लोग घायल हो गए. इनमें चार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं घायलों को बेहतर इलाज के लिए बानो पीएचसी में भेजा गया है, जबकि अन्य को रिम्स रेफर कर दिया गया है.