सिमडेगा: 11वीं नेशनल जूनियर महिला हाॅकी चैंपियनशिप (National Junior Womens Hockey Championship) के तीसरे दिन छह मैच काफी रोमांचक रहा. दूसरे दिन मैदान में 48 गोल लगे. पहला मैच तमिलनाडू और केरल के बीच हुआ. जिसमें तमिलनाडू की टीम ने 5-0 से केरल को हरा दिया. दूसरे मैच में हरियाणा की टीम ने राजस्थान को 19-0 के बडे अंतर से पराजित किया. वहीं तीसरा मैच आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बीच खेला गया. जिसमें आंध्र प्रदेश ने 7-0 से तेलंगाना को हरा दिया.
इसे भी पढे़ं: नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप: झारखंड ने तमिलनाडु को 8-1 से हराया
हाॅकी चैंपियनशिप का चौथा मैच यूपी और मणिपुर के बीच हुआ. जिसमें यूपी ने मणिपुर जैसी मजबूत टीम को 7-0 से हरा दिया. पांचवा मैच कर्नाटक और पंजाब के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ. आर-पार के इस मुकाबले में पंजाब की टीम 2-1 से विजयी हुई. छठा मैच पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी के बीच हुआ. जिसमें पुडुचेरी ने पश्चिम बंगाल को 7-1 से पराजित किया.
मैदान में अब तक दागे गए 156 गोल
हाॅकी के इस महाकुंभ में दिनों-दिन रोमांच बढ़ते जा रहा है. विभिन्न राज्यों से आई टीम मैदान में अपना बेहतर प्रदर्शन करने में लगी है. तीन दिनों में मैदान में कुल 15 मुकाबलों में 156 गोल दागे गए हैं. खिलाडी सुबह आंख खुलते ही मैदान में प्रैक्टिस करने में जुट जाती हैं. सभी टीम चैंपियन बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. वहीं हाॅकी की दिवानगी भी लोगों के सर चढ़कर बोल रही है. भारी संख्या में लोग भी मैच का लुत्फ उठा रहे हैं.