ETV Bharat / state

मजदूरों की वापसी की दिशा में पहल शुरू, 51 मजदूरों को वापस लाया जाएगा सिमडेगा

लॉकडाउन के दौरान सिमडेगा के फंसे मजदूर को वापस लाने की पहल शुरू कर दिया गया है. वहीं, प्रशासन की ओर से 3 बसों को रवाना किया गया है. जिला प्रशासन ने इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने की बात कही है.

51 workers will be brought back to simdega
51 मजदूरों को वापस लाया जाएगा सिमडेगा
author img

By

Published : May 4, 2020, 1:29 PM IST

सिमडेगा: ओडिशा और छत्तीसगढ़ में फंसे मजदूरों सहित अन्य लोगों को वापस लाने की पहल शुरू कर दी गई है. इसके तहत कुल 3 बसों को रविवार को इन राज्यों के लिए रवाना किया गया. छत्तीसगढ़ और उड़िशा के लिए जिला प्रशासन ने स्पेशल बस को रवाना किया.

देखें पूरी खबर

राज्य सरकार के आदेशानुसार जिले के अप्रवासी मजदूर जो लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ के बस्तर, रायपुर और अंगूल में फंसे हुए हैं. उन्हें बस से लाने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल और एसपी संजीव कुमार ने हरी झंडी दिखाकर अप्रवासी मजदूरों सहित अन्य जिलावासियों को लाने हेतु तीन बसों को रवाना किया. वहीं, बस्तर से 26, अंगूल से 14 और रायपुर से 11 व्यक्तियों को लाया जाएगा. तीनों वाहनों के साथ दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त कर वाहन के साथ भेजा गया है. उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को वाहनों में सख्ती के साथ सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित कराने, साथ ही सभी व्यक्ति को मास्क का प्रयोग करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- केरल से पलामू पहुंचेंगे सैकड़ों मजदूर, अधिकारी और सुरक्षा बलों की टीम रांची के लिए हुई रवाना

वहीं, वाहन में मौजूद सभी व्यक्तियों के लिए मास्क, पानी, मेडिकल किट और ड्राई फूड उपलब्ध करा दिये गए है. बता दें कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अविलंब जिला प्रशासन को सूचित करने की बात कही गई. इसके अलावा निर्धारित गति सीमा के अनुसार वाहन का परिचालन करने का निर्देश दिया गया. वहीं, रवाना किए गए 3 बसों से कुल 51 मजदूर सिमडेगा वापस लौटेंगे. इसके लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है, साथ ही वापसी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने की बात कही गई है.

सिमडेगा: ओडिशा और छत्तीसगढ़ में फंसे मजदूरों सहित अन्य लोगों को वापस लाने की पहल शुरू कर दी गई है. इसके तहत कुल 3 बसों को रविवार को इन राज्यों के लिए रवाना किया गया. छत्तीसगढ़ और उड़िशा के लिए जिला प्रशासन ने स्पेशल बस को रवाना किया.

देखें पूरी खबर

राज्य सरकार के आदेशानुसार जिले के अप्रवासी मजदूर जो लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ के बस्तर, रायपुर और अंगूल में फंसे हुए हैं. उन्हें बस से लाने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल और एसपी संजीव कुमार ने हरी झंडी दिखाकर अप्रवासी मजदूरों सहित अन्य जिलावासियों को लाने हेतु तीन बसों को रवाना किया. वहीं, बस्तर से 26, अंगूल से 14 और रायपुर से 11 व्यक्तियों को लाया जाएगा. तीनों वाहनों के साथ दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त कर वाहन के साथ भेजा गया है. उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को वाहनों में सख्ती के साथ सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित कराने, साथ ही सभी व्यक्ति को मास्क का प्रयोग करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- केरल से पलामू पहुंचेंगे सैकड़ों मजदूर, अधिकारी और सुरक्षा बलों की टीम रांची के लिए हुई रवाना

वहीं, वाहन में मौजूद सभी व्यक्तियों के लिए मास्क, पानी, मेडिकल किट और ड्राई फूड उपलब्ध करा दिये गए है. बता दें कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अविलंब जिला प्रशासन को सूचित करने की बात कही गई. इसके अलावा निर्धारित गति सीमा के अनुसार वाहन का परिचालन करने का निर्देश दिया गया. वहीं, रवाना किए गए 3 बसों से कुल 51 मजदूर सिमडेगा वापस लौटेंगे. इसके लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है, साथ ही वापसी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने की बात कही गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.