सिमडेगा: कोरोना संकट के बीच रेड जोन से आने वाले प्रवासियों की सही निगरानी नहीं हो पा रही है. जिससे यह जिले के लिए घातक साबित होता जा रहा है. शनिवार को जिले में जो चार नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उनमें से तीन क्वॉरेंटाइन सेंटर से बाहर पाए गए हैं. जिन्हें सिमडेगा के बीरू स्थित अस्पताल में आइसोलेट किया गया है.
50 लोग हुए आइसोलेट
सिमडेगा के कोलेबिरा के बंदरचुआं में 4 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से इलाके को सील कर दिया गया है. इन चार मरीजों से जुड़े करीब 50 अन्य लोगों को भी आइसोलेट किया जा चुका है. इसके पहले 19 मई को भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन से आइसोलेट किया गया था. इस लापरवाही के लिए डीसी ने पदाधिकारियों को फटकार भी लगाई थी.
ये भी पढ़ें-उत्कृष्ट सेवा देने के लिए हजारीबाग का निजी अस्पताल झारखंड में हुआ टॉप, देश में मिला 10वां स्थान
कोरोना पॉजिटिव की ट्रेवल हिस्ट्री का आंकलन
इधर, सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि पहले की तरह ही चारों नए कोरोना पॉजिटिव में भी कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं. फिर भी अस्पताल में उनको आइसोलेट कर इलाज कराया जा रहा है. इधर, जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा होने के कारण लोगों में डर बना हुआ है. सिमडेगा डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने बताया कि नए कोरोना पॉजिटिवों की ट्रेवल हिस्ट्री का आंकलन करते हुए संबंधित लोगों को आइसोलेट करने की प्रक्रिया की गई है.