सिमडेगा: 9 फरवरी से बेंगलुरु में आयोजित जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम के कैंप में शामिल होने के लिए सिमडेगा की तीन खिलाड़ी संगीता कुमारी, सुषमा कुमारी और ब्यूटी डुंगडुंग सोमवार को बेंगलुरु रवाना हुई. 9 फरवरी से अप्रैल के पहले हफ्ते तक साईं बेंगलुरु में कैंप का आयोजन किया गया है.
यह भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो हुए डिस्चार्ज, 111 दिनों के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी
अप्रैल में आयोजित जूनियर एशिया कप को ध्यान में रखकर इस कैंप का आयोजन किया गया है. तीनों खिलाड़ी सिमडेगा से रांची के लिए रवाना हुईं. तीनों मंगलवार सुबह रांची से फ्लाइट से बेंगलुरु पहुंचेगी. तीनों खिलाड़ियों को हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने शुभकामना देकर विदा किया.