सिमडेगाः शनिवार को समहारणालय सभा कक्ष में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में संपन्न हुई है. इस मीटिंग में आदर्श ग्राम योजना के तहत 250 गांवों का चयन हुआ, इनको विकसित करने को लेकर चर्चा भी की गयी. केंद्रीय मंत्री सह सांसद अर्जुन मुंडा ने कहा कि सिमडेगा की जनता ने जो स्नेह दिया है उसकी आवाज संसद में गूंजती है.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा की अध्यक्षता में दिशा की बैठक, दिए गए कई निर्देश
सिमडेगा में दिशा की बैठक में केंद्रीय मंत्री सह सांसद अर्जुन मुंडा शामिल हुए. जिसमें मुख्य रूप से पीएमजीएसवाई, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, पेयजल एवं स्वच्छता, जल जीवन मिशन, पीएमएवाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, बिजली, मोबाइल नेटवर्किंग की समीक्षा की गयी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने हर घर जल योजना का काम संतोषजनक नहीं पाया गया, मोबाइल टावर लगाने का काम बहुत धीमा है. पीवीटीजी गांव में रहने वाले आदिम जनजाति के लोगों को दी जानेवाली सुविधाओं के बारे में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जानकारी ली. लोगों के विकास के लिए योजनाओं को कार्यान्वित करने के निर्देश दिये.
इसके अलावा सांसद ने जिला के स्कूलों में ड्रॉप आउट बच्चों के बारे में जानकारी ली. सिमडेगा से बच्चियों के पलायन के बारे में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को सजग रहने का आग्रह किया. इसके अलावा स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के आजीविका और वन धन केंद्रों के कार्यकलापों की जानकारी ली. आदर्श ग्राम योजना को लेकर सिमडेगा जिला के 250 गांव का चयन किया गया. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सभी विभागों को समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया.
इसके अलावा बीजेपी सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भाजपा के संगठनात्मक बैठक में शामिल हुए. जिला कार्यालय में हुई बैठक में जिला के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, मंडल अध्यक्ष एवं अल्पकालीन विस्तारक मुख्य रूप से मौजूद रहे. सांसद अर्जुन मुंडा ने कहा कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र एवं सिमडेगा की जनता ने मुझे जो वोट देकर स्नेह दिया है उसकी आवाज संसद में गूंजती है और पूरा देश इसे सुनता है, ये सिर्फ सिमडेगा की जनता के आशीर्वाद से संभव हो पाया है.
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा अल्पकालीन विस्तारक का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. बूथ को सशक्त बनाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ता के कंधों पर है वह सशक्त बूथ का निर्माण कर संगठन का विस्तार करें. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता बूथ स्तर तक जाकर केंद्र सरकार के जन कल्याणकारी कार्यों को घर-घर तक पहुंचाएं. देश आज सांस्कृतिक और तकनीकी विकास, दोनों तरफ समान रूप से आगे बढ़ रहा है. एक तरफ देश में अयोध्या मंदिर का निर्माण हो रहा है दूसरी ओर लोकतंत्र का मंदिर नया संसद भवन बन रहा है. एक तरफ काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बन रहा तो दूसरी ओर हर जिला में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो रही है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जहां एक ओर ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित करने का कार्य किया जा रहा है, दूसरी ओर सैटेलाइट के क्षेत्र में भारत आगे बढ़ रहा है. भारत में जिस तरह से आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्य हो रहे हैं, प्रधानमंत्री युवा शक्ति को संकल्प के साथ आगे बढ़ने का मौका दे रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आधुनिक भारत की नींव रखी जा रही है और हमें इस बात का गर्व है कि इस अमृत काल में भारत का स्वर्णिम युग लौटकर आ रहा है. इससे पूर्व कोलेबिरा में केंद्रीय मंत्री ने एक निजी अस्पताल का उद्घाटन किया.