ETV Bharat / state

Simdega News: सिमडेगा की 2 महिला फुटबॉल खिलाड़ियों का राष्ट्रीय कैंप में चयन, अंडर-17 टीम के लिए बढ़ी उम्मीदें - Jharkhand news

सिमडेगा की 2 महिला फुटबॉल खिलाड़ी विकसित बाड़ा और सौलीना डांग का सेलेक्शन अंडर-17 भारतीय महिला फुटबॉल टीम के राष्ट्रीय कैंप के हुआ है. उनकी इस उपलब्धि पर सिमडेगा के खेल प्रेमियों में काफी खुशी देखी जा रही है.

2 women football players of Simdega selected in national camp for u 17 championship
2 women football players of Simdega selected in national camp for u 17 championship
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 8:21 PM IST

सिमडेगा: 20 से 29 मार्च 2023 तक बांग्लादेश में अंडर-17 सैफ महिला फुटबॉल चैंपियनशिप 2023 का आयोजन होना है. इसके लिए भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने 20 से 22 फरवरी तक मध्यप्रदेश के इंदौर में राष्ट्रीय कैंप का आयोजन किया. इसमें भारत के 100 से अधिक महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को ऑल इंडिया फुटबॉल महासंघ ने ट्रायल के लिए आमंत्रित किया था. जिसमें 35 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय कैंप में चयनित किया गया है. इन 35 खिलाड़ियों में सिमडेगा की दो खिलाड़ी विकसित बाड़ा और सौलिना डांग भी शामिल हैं. दोनों ही खिलाड़ी संत पत्रिक आवासीय बालिका फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र गुमला में फुटबॉल कोच बीना के संरक्षण में ट्रेनिंग लेती हैं. फिलहाल ये खिलाड़ी इंदौर में हैं.

ये भी पढ़ें: सिमडेगा में स्टेडियम निर्माण के नाम पर भ्रष्टाचार, ईटीवी भारत को मिली जांच रिपोर्ट की एक्सक्लूसिव कॉपी

विकसित बाड़ा जहां सिमडेगा जिला के कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत रसिया के ढोका टोली की हैं. वहीं, सौलीना डांग बानो प्रखंड अंतर्गत बांकी पंचायत के हेलगारहा की रहने वाली हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा भी संत पैट्रिक आवासीय बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र की और तीन खिलाड़ी शिवानी टोपनो, अनीता डुंगडुंग, और सूरज मुन्नी कुमारी का चयन इस कैंप के लिए हो चुका है.

सिमडेगा की 2 महिला फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन भारतीय महिला फुटबॉल टीम के राष्ट्रीय कैंप में होने पर खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने दोनों खिलाड़ियों के साथ उनकी कोच बिना केरकेट्टा को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि 'मुझे आत्मिक खुशी हो रही है कि सिमडेगा जिला से अब फुटबॉल में भी कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आ रही हैं. रसिया की रहने वाली विकसित बाड़ा र्थिक रूप से कमजोर परिवार से हैं कोरोना के लॉकडाउन के वक्त उसकी दयनीय स्थिति हो गई थी. मुझे जानकारी मिली तो मैं उसके घर जाकर आर्थिक के साथ-साथ कुछ भोजन की सामग्री से भी सहयोग किया. साथ ही कभी भी हार ना मानकर आगे बढ़ने का हौसला दिया. आज भारतीय महिला फुटबॉल टीम के राष्ट्रीय कैंप में उसके चयन होने पर मुझे बहुत खुशी हुई.'

इसके अलावा मनोज कोनबेगी ने कहा कि आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र गुमला की कोच बिना केरकेट्टा के मार्गदर्शन में कई खिलाड़ी सामने आ रहे हैं. जब वह सिमडेगा में रहती थी तो उन्होंने हॉकी के साथ-साथ अन्य खेल को भी आगे बढ़ाने में कार्य किया. जिसकी बदौलत ही प्रतीक्षा लाकड़ा और पूर्णिमा कुमारी भारतीय फुटबॉल टीम में आई थीं, साथ ही एथलेटिक्स में, प्रतिभा कुमारी, विजय लाकड़ा, प्रीति लकड़ा, मनीषा बाड़ा जैसे कई खिलाड़ी राज्य टीम में खेल रही हैं.

सिमडेगा: 20 से 29 मार्च 2023 तक बांग्लादेश में अंडर-17 सैफ महिला फुटबॉल चैंपियनशिप 2023 का आयोजन होना है. इसके लिए भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने 20 से 22 फरवरी तक मध्यप्रदेश के इंदौर में राष्ट्रीय कैंप का आयोजन किया. इसमें भारत के 100 से अधिक महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को ऑल इंडिया फुटबॉल महासंघ ने ट्रायल के लिए आमंत्रित किया था. जिसमें 35 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय कैंप में चयनित किया गया है. इन 35 खिलाड़ियों में सिमडेगा की दो खिलाड़ी विकसित बाड़ा और सौलिना डांग भी शामिल हैं. दोनों ही खिलाड़ी संत पत्रिक आवासीय बालिका फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र गुमला में फुटबॉल कोच बीना के संरक्षण में ट्रेनिंग लेती हैं. फिलहाल ये खिलाड़ी इंदौर में हैं.

ये भी पढ़ें: सिमडेगा में स्टेडियम निर्माण के नाम पर भ्रष्टाचार, ईटीवी भारत को मिली जांच रिपोर्ट की एक्सक्लूसिव कॉपी

विकसित बाड़ा जहां सिमडेगा जिला के कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत रसिया के ढोका टोली की हैं. वहीं, सौलीना डांग बानो प्रखंड अंतर्गत बांकी पंचायत के हेलगारहा की रहने वाली हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा भी संत पैट्रिक आवासीय बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र की और तीन खिलाड़ी शिवानी टोपनो, अनीता डुंगडुंग, और सूरज मुन्नी कुमारी का चयन इस कैंप के लिए हो चुका है.

सिमडेगा की 2 महिला फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन भारतीय महिला फुटबॉल टीम के राष्ट्रीय कैंप में होने पर खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने दोनों खिलाड़ियों के साथ उनकी कोच बिना केरकेट्टा को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि 'मुझे आत्मिक खुशी हो रही है कि सिमडेगा जिला से अब फुटबॉल में भी कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आ रही हैं. रसिया की रहने वाली विकसित बाड़ा र्थिक रूप से कमजोर परिवार से हैं कोरोना के लॉकडाउन के वक्त उसकी दयनीय स्थिति हो गई थी. मुझे जानकारी मिली तो मैं उसके घर जाकर आर्थिक के साथ-साथ कुछ भोजन की सामग्री से भी सहयोग किया. साथ ही कभी भी हार ना मानकर आगे बढ़ने का हौसला दिया. आज भारतीय महिला फुटबॉल टीम के राष्ट्रीय कैंप में उसके चयन होने पर मुझे बहुत खुशी हुई.'

इसके अलावा मनोज कोनबेगी ने कहा कि आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र गुमला की कोच बिना केरकेट्टा के मार्गदर्शन में कई खिलाड़ी सामने आ रहे हैं. जब वह सिमडेगा में रहती थी तो उन्होंने हॉकी के साथ-साथ अन्य खेल को भी आगे बढ़ाने में कार्य किया. जिसकी बदौलत ही प्रतीक्षा लाकड़ा और पूर्णिमा कुमारी भारतीय फुटबॉल टीम में आई थीं, साथ ही एथलेटिक्स में, प्रतिभा कुमारी, विजय लाकड़ा, प्रीति लकड़ा, मनीषा बाड़ा जैसे कई खिलाड़ी राज्य टीम में खेल रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.