सिमडेगा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम जेवियर तिर्की है जो 19 साल का है. मृतक शनिवार रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने गया था. सुबह काफी देर बाद दरवाजा नहीं खुलने के बाद घर वालों ने खुलवाने की कोशिश की, तो अंदर से दरवाजा बंद था. खिड़की से जब कमरे के अंदर झांका गया तो जेवीयर का शव फंदे से लटक रहा था.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक ने आत्महत्या क्यों की इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढे़ं:- सिमडेगाः सड़क दुर्घटना में वृद्धि से जिला प्रशासन चिंतित, ब्लैक-स्पॉट को किया जा रहा चिन्हित
वहीं दूसरी घटना बोलबा थाना क्षेत्र के कादोपानी कुकुरभूका गांव की है, जहां पारा शिक्षक अलबिनुस केरकेट्टा की मौत डोभा में डूबने से हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि घर के बगल में स्थित डोभा में मछली को चारा डालने गया हुआ था. इसी दौरान पैर फिसलने से अलबिनुस डोभा में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को आपने कब्जे में ले लिया.