ETV Bharat / state

सिमडेगाः शिकंजे में 2 अपराधी, हथियार के बल पर व्यवसायी से हुई थी लूट

सिमडेगा पुलिस ने दो अपराधियों को शिकंजे में लिया है. अपराधी सुदामा सिंह और सूरज बड़ाइक ने एक व्यवसायी को हथियार के बल पर लूटा था.

2-criminals-arrested-in-businessman-robbery-case-in-simdega
शिकंजे में 2 अपराधी
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 12:46 AM IST

Updated : Feb 13, 2021, 4:49 AM IST

सिमडेगाः जिला पुलिस ने हथियार के बल पर लाह व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधी सुदामा सिंह और सूरज बड़ाइक को धर दबोचा है. पिछले 20 जनवरी को बांसजोर के कुरकुरा बाजार में लाह महुआ की खरीदारी कर रहे एक व्यवसायी से इन दोनों अपराधियों पैसे की छिनतई कर फरार हो गए थे. सुदामा सिंह जो पूर्व के 6 मामलों में वांछित था. वहीं पुलिस दूसरे का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, एक जिंदा गोली, पल्सर बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- सिमडेगा में युवक को लगी गोली, घायल खुद ही बाइक चलाकर पहुंचा कुंजनगर

व्यवसायी से हुई थी लूटपाट

पुलिस को हथियार के बल पर व्यवसायी से लूट करने के मामले में शुक्रवार को सफलता मिली है. पिछले 20 जनवरी को कुरकुरा बाजार में लाह महुआ की खरीदारी कर रहे एक व्यवसायी से हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद ये अपराधी वहां से भाग निकले. व्यवसायी के लिखित बयान के आधार पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू की. जिसके बाद दो अपराधियों को धर दबोचा गया. पुलिस अधीक्षक डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही थी. इसी दौरान जलडेगा थाना क्षेत्र के एक पुराने आर्म्स एक्ट संबंधित मामले में वादी से जब गहनता से पूछताछ की गई तो उसने लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. अपराधी सुदामा सिंह की निशानदेही पर उसके एक अन्य साथी सूरज बड़ाइक को भी गिरफ्तार किया गया. साथ ही घटना में प्रयुक्त एक देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है.

अपराधियों पर लगातार हो रही है कार्रवाई

एसपी ने बताया कि अपराधी सुदामा सिंह पर पूर्व से 6 अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी. जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दूसरा अपराधी सूरज बड़ाइक का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. यह जिला में कोई पहली घटना नहीं है. जिला में बाजार घाट में आए दिन अपराधियों की ओर से व्यवसायियों से लूटपाट की जाती रही है. हालांकि इधर पुलिस की तत्परता से घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पकड़े भी जा रहे हैं.

सिमडेगाः जिला पुलिस ने हथियार के बल पर लाह व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधी सुदामा सिंह और सूरज बड़ाइक को धर दबोचा है. पिछले 20 जनवरी को बांसजोर के कुरकुरा बाजार में लाह महुआ की खरीदारी कर रहे एक व्यवसायी से इन दोनों अपराधियों पैसे की छिनतई कर फरार हो गए थे. सुदामा सिंह जो पूर्व के 6 मामलों में वांछित था. वहीं पुलिस दूसरे का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, एक जिंदा गोली, पल्सर बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- सिमडेगा में युवक को लगी गोली, घायल खुद ही बाइक चलाकर पहुंचा कुंजनगर

व्यवसायी से हुई थी लूटपाट

पुलिस को हथियार के बल पर व्यवसायी से लूट करने के मामले में शुक्रवार को सफलता मिली है. पिछले 20 जनवरी को कुरकुरा बाजार में लाह महुआ की खरीदारी कर रहे एक व्यवसायी से हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद ये अपराधी वहां से भाग निकले. व्यवसायी के लिखित बयान के आधार पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू की. जिसके बाद दो अपराधियों को धर दबोचा गया. पुलिस अधीक्षक डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही थी. इसी दौरान जलडेगा थाना क्षेत्र के एक पुराने आर्म्स एक्ट संबंधित मामले में वादी से जब गहनता से पूछताछ की गई तो उसने लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. अपराधी सुदामा सिंह की निशानदेही पर उसके एक अन्य साथी सूरज बड़ाइक को भी गिरफ्तार किया गया. साथ ही घटना में प्रयुक्त एक देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है.

अपराधियों पर लगातार हो रही है कार्रवाई

एसपी ने बताया कि अपराधी सुदामा सिंह पर पूर्व से 6 अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी. जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दूसरा अपराधी सूरज बड़ाइक का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. यह जिला में कोई पहली घटना नहीं है. जिला में बाजार घाट में आए दिन अपराधियों की ओर से व्यवसायियों से लूटपाट की जाती रही है. हालांकि इधर पुलिस की तत्परता से घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पकड़े भी जा रहे हैं.

Last Updated : Feb 13, 2021, 4:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.