ETV Bharat / state

सिमडेगा में कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, समाहरणालय 3 दिनों के लिए सील

झारखंड में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. सिमडेगा जिले में भी मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले में बुधवार को 16 कोरोना वायरस के मरीज पाए गए हैं.

16 new Corona cases found in Simdega
सिमडेगा में कोरोना के 16 नए मामले आए सामने
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 5:24 PM IST

सिमडेगा: जिले में एक बार फिर कोरोना का विस्फोट हुआ है. बुधवार को 16 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीजों में ठेठईटांगर प्रखंड के बाद बाघचट्टा से 1, कोलेबिरा प्रखंड के कोनजोगा से 1, नगर परिषद क्षेत्र से 1, पुलिस लाइन से 1 जवान, शहरी क्षेत्र के ठाकुरटोली से 1, समाहरणालय के 4 कर्मी, सदर थाना के 2 और सदर अस्पताल के 5 कर्मी शामिल हैं. सभी को कोविड-19 सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. इधर, चार कर्मियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने पत्र जारी करते हुए समाहरणालय को अगले 3 दिनों के लिए सील कर दिया है. सभी पदाधिकारी और कर्मी ऑनलाइन तरीके से अपने कार्यों और दायित्वों का निर्वहन करेंगे, इसके लिए एडीएम से संपर्क करने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें: JMM का दावा: भ्रष्टाचार से समझौता नहीं, सीएम के ओएसडी पर की गई कार्रवाई इसका उदाहरण

इधर, कोरोना ने एक बार फिर अपनी तेज रफ्तार पकड़ ली है. आए दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. विदित हो कि 1 दिन पूर्व ही सिमडेगा में अब तक के सर्वाधिक 50 मरीजों को संक्रमित पाया गया था. इसके अलावा सिमडेगा में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स ने 29 जुलाई से आगामी 4 अगस्त तक संपूर्ण सेल्फ लॉकडाउन की अपील की थी. जिसके बाद सिमडेगा के व्यवसायियों ने इसका भरपूर समर्थन किया. बुधवार को कुछ दुकानों को छोड़कर अधिकांश व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी. आपको बता दें कि अब शहरी क्षेत्र में कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. पूर्व में संक्रमित मरीजों से अलग अब नये मामले सामने आ रहे हैं.

सिमडेगा में कोरोना के 470 कुल मामले
बता दें कि सिमडेगा जिले में 470 कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या है. वहीं, जिले में 374 कोरोना वायरस मरीज स्वस्थ हो गए हैं. वहीं, जिले में अभी तक कोरोना वायरस से 1 मरीज की मौत हो चुकी है. वहीं, झारखंड की बात करें तो झारखंड में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. राज्य में मंगलवार को 791 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इनको मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 9,668 पहुंच गया है. इनमें कुल 3,984 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं राज्य में कोरोना से अब तक 96 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक राज्य में कुल 2,73,759 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 41.66% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.98% हो गई है.

सिमडेगा: जिले में एक बार फिर कोरोना का विस्फोट हुआ है. बुधवार को 16 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीजों में ठेठईटांगर प्रखंड के बाद बाघचट्टा से 1, कोलेबिरा प्रखंड के कोनजोगा से 1, नगर परिषद क्षेत्र से 1, पुलिस लाइन से 1 जवान, शहरी क्षेत्र के ठाकुरटोली से 1, समाहरणालय के 4 कर्मी, सदर थाना के 2 और सदर अस्पताल के 5 कर्मी शामिल हैं. सभी को कोविड-19 सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. इधर, चार कर्मियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने पत्र जारी करते हुए समाहरणालय को अगले 3 दिनों के लिए सील कर दिया है. सभी पदाधिकारी और कर्मी ऑनलाइन तरीके से अपने कार्यों और दायित्वों का निर्वहन करेंगे, इसके लिए एडीएम से संपर्क करने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें: JMM का दावा: भ्रष्टाचार से समझौता नहीं, सीएम के ओएसडी पर की गई कार्रवाई इसका उदाहरण

इधर, कोरोना ने एक बार फिर अपनी तेज रफ्तार पकड़ ली है. आए दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. विदित हो कि 1 दिन पूर्व ही सिमडेगा में अब तक के सर्वाधिक 50 मरीजों को संक्रमित पाया गया था. इसके अलावा सिमडेगा में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स ने 29 जुलाई से आगामी 4 अगस्त तक संपूर्ण सेल्फ लॉकडाउन की अपील की थी. जिसके बाद सिमडेगा के व्यवसायियों ने इसका भरपूर समर्थन किया. बुधवार को कुछ दुकानों को छोड़कर अधिकांश व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी. आपको बता दें कि अब शहरी क्षेत्र में कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. पूर्व में संक्रमित मरीजों से अलग अब नये मामले सामने आ रहे हैं.

सिमडेगा में कोरोना के 470 कुल मामले
बता दें कि सिमडेगा जिले में 470 कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या है. वहीं, जिले में 374 कोरोना वायरस मरीज स्वस्थ हो गए हैं. वहीं, जिले में अभी तक कोरोना वायरस से 1 मरीज की मौत हो चुकी है. वहीं, झारखंड की बात करें तो झारखंड में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. राज्य में मंगलवार को 791 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इनको मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 9,668 पहुंच गया है. इनमें कुल 3,984 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं राज्य में कोरोना से अब तक 96 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक राज्य में कुल 2,73,759 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 41.66% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.98% हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.