सिमडेगा: हॉकी इंडिया की ओर से आयोजित की जाने वाली 11वीं जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप 2021 (11th Junior National Women's Hockey Championship 2021 ) की तिथि का ऐलान कर दिया गया है. यह चैंपियनशिप 20 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2021 तक सिमडेगा में आयोजित होगी, जिसका उद्घाटन 20 अक्टूबर को और समापन 30 अक्टूबर 2021 को होगा. यह प्रतियोगिता पहले सिमडेगा में 03 अप्रैल से होनी थी, लेकिन कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रतियोगिता स्थगित कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें-हॉकी इंडिया ने खेल रत्न पुरस्कार के लिए श्रीजेश और दीपिका के नाम की सिफारिश की
आयोजन की तैयारियां तेज
इधर प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियां तेज कर दी गईं हैं. हॉकी झारखंड इस बार भी जूनियर राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आमंत्रित करने की तैयारी कर रहा है. साथ ही विश्व हॉकी महासंघ, भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्रध्रुव बत्रा को भी समारोह में आमंत्रित करेगा.
सिमडेगा में सब जूनियर चैंपियनशिप का हो चुका है आयोजन
इससे पहले सिमडेगा में मार्च 2021 में राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन हो चुका है. इसका सीधा प्रसारण विश्व के 192 देशों में यूट्यूब के माध्यम से किया गया था. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया था.
सिमडेगा में विशेष प्रशिक्षण शिविर
सिमडेगा में खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर भी शुरू कर दिया गया है. तकनीकी पदाधिकारियों के ठहरने के लिए होटल की बुकिंग के लिए भी हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी को जिम्मेदारी दे दी गई है. जूनियर राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में भारत से 31 टीमो और 650 से अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है. इसी प्रतियोगिता में जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम का भी चयन किया जाएगा और सिमडेगा में आयोजित इस प्रतियोगिता से चयनित भारतीय टीम के सदस्य ही आने वाले ओलंपिक में खेलते हुए नजर आएंगे.
इस प्रतियोगिता से उभरे थे सितारे
2016 में जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता रांची में हुई थी, उसी प्रतियोगिता से सलीमा टेटे, संगीता कुमारी, अल्फा केरकेट्टा, अलका डुंगडुंग का चयन भारतीय टीम में किया गया था. सलीमा टेटे 2021 टोक्यो ओलंपिक में भारतीय टीम के सदस्य रहीं थी, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके अच्छे खेल की तारीफ की थी.