सरायकेला: जिले के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चिड़िया पहाड़ के पास एक 25 वर्षीय युवक ने पेड़ के सहारे फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार की बताई जा रही है. इधर युवक ने आत्महत्या किए जाने के मामले के बाद राजनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जाता है कि युवक होपना हांसदा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. जिसके कारण उसने यह कदम उठाया है. सरायकेला के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चिड़िया पहाड़ के पास युवक ने बुधवार को पेड़ पर फंदा डालकर आत्महत्या कर ली, इधर युवक का शव घंटों पेड़ पर झूलता रहा. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसे देखा और फौरन ग्राम प्रधान गोम्हा मुर्मू को मामले से अवगत कराया. जिसके बाद ग्राम प्रधान ने स्थानीय राजनगर पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने मृत युवक के शव को पेड़ से उतारकर कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी देखें- गढ़वा में यह टीम लोगों तक पहुंचा रही जरूरत के सामान, रोजमर्रा की सारी सामग्री करा रही उपलब्ध
इधर घटना के संबंध में जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान ने बताया कि मृत युवक ने इससे पूर्व भी कई बार आत्महत्या किए जाने का प्रयास किया है, जबकि मृतक नशे आदि का भी सेवन करता था