ETV Bharat / state

सरायकेला में हथौड़े से मार युवक को किया घायल, परिजन लगा रहे न्याय की गुहार

आदित्यपुर थाना क्षेत्र में हथौड़े से मारकर युवक को घायल कर दिया गया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है. परिजनों ने आदित्यपुर पुलिस पर उचित कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाया.

author img

By

Published : Apr 27, 2022, 7:25 PM IST

youth beaten with hammer
youth beaten with hammer

सरायकेला: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नंबर 17 में आपसी विवाद में एक युवक को हथौड़े से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल युवक राजेश कुमार को गंभीर अवस्था में तमोलिया ब्रह्मानंद अस्पताल में इलाज के लिए भेजा है. मारपीट की घटना में घायल राजेश कुमार के परिजन न्याय की गुहार लेकर पिछले दो दिनों से आदित्यपुर थाना पहुंच रहे हैं, लेकिन परिजनों ने पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें: मारपीट में घायल दिव्यांग युवक की मौत, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

राजेश कुमार के पिता ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले बांके बिहारी और उनके बेटों द्वारा अक्सर इन्हें प्रताड़ित किया जाता था. जिसका विरोध करने पर बांके बिहारी ने अपने बेटों के साथ मिलकर उनके बेटे पर हमला कर दिया और हथौड़े से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. घायल युवक के परिजन बुधवार को एक बार फिर आदित्यपुर थाना पहुंचे. आदित्यपुर पुलिस से सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

पुलिस कर रही मामले की छानबीन: इधर मारपीट की घटना को लेकर आदित्यपुर पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि घायल युवक के परिजनों द्वारा घटना की लिखित शिकायत की गई है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है. जल्द ही आरोपियों को न्यायिक हिरासत में लिया जाएगा.

सरायकेला: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नंबर 17 में आपसी विवाद में एक युवक को हथौड़े से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल युवक राजेश कुमार को गंभीर अवस्था में तमोलिया ब्रह्मानंद अस्पताल में इलाज के लिए भेजा है. मारपीट की घटना में घायल राजेश कुमार के परिजन न्याय की गुहार लेकर पिछले दो दिनों से आदित्यपुर थाना पहुंच रहे हैं, लेकिन परिजनों ने पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें: मारपीट में घायल दिव्यांग युवक की मौत, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

राजेश कुमार के पिता ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले बांके बिहारी और उनके बेटों द्वारा अक्सर इन्हें प्रताड़ित किया जाता था. जिसका विरोध करने पर बांके बिहारी ने अपने बेटों के साथ मिलकर उनके बेटे पर हमला कर दिया और हथौड़े से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. घायल युवक के परिजन बुधवार को एक बार फिर आदित्यपुर थाना पहुंचे. आदित्यपुर पुलिस से सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

पुलिस कर रही मामले की छानबीन: इधर मारपीट की घटना को लेकर आदित्यपुर पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि घायल युवक के परिजनों द्वारा घटना की लिखित शिकायत की गई है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है. जल्द ही आरोपियों को न्यायिक हिरासत में लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.