सरायकेला: जिले में एकबार फिर सड़क हादसे में एक की मौत हो गई. हादसा सरायकेला थाना क्षेत्र में हुआ. जहां एक बाइकसवार खड़े ट्रक में टकरा गया. हादसे में मौके पर ही एक बाइकसवार की मौत हो गई. जबकि दूसरा घायल हो गया है.
ये भी पढ़ेंः Seraikela News: 68 वर्षीय बुजुर्ग शख्स बीमारी से था परेशान, तंग होकर उठा लिया जानलेवा कदम
खड़े ट्रक में मार दी टक्करः प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात तकरीबन 12 बजे सरायकेला थाना क्षेत्र के बड़ा काकड़ा स्थित डीसी कार्यालय के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक खड़ा था. जिसे बाइक सवार संदीप सिंहदेव ने ठोकर मार दी. हादसे में उसकी मौत हो गई. जबकि बाइक के पीछे बैठा उसका चचेरा भाई चंदन सिंह देव गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि दोनों युवक अपने घर कुचाई लौट रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई.
चचेरे भाई को ड्यूटी ज्वाइन करा कर लौटने के क्रम में हुआ हादसाः मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर पीछे बैठे चंदन सिंहदेव कि नौकरी गम्हरिया स्थित आरएसब कंपनी में लगी है. गुरुवार को वह अपने चचेरे भाई संदीप सिंह देव के साथ बाइक पर सवार होकर कंपनी पहुंचा था. जहां ड्यूटी ज्वाइन कर वे दोनों वापस लौट रहे थे. बाइक की रफ्तार तेज थी. इस बीच बाइक चला रहे संदीप सिंहदेव की टक्कर खड़े ट्रक से हो गई. बताया जाता है कि संदीप ने हेलमेट पहन रखा था. इधर शुक्रवार को सरायकेला सदर अस्पताल में युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है.