ETV Bharat / state

सरायकेला में यास तूफान का असर: 70 बच्चों ने स्कूल की छत पर जमाया डेरा, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार - झारखंड में यास तूफान का असर

यास तूफान का असर सरायकेला में भी दिख रहा है. इलाके में बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं. चक्रवाती तूफान की वजह से जब बच्चों के स्कूल के पास जलस्तर बढ़ा तो बच्चों ने स्कूल की छत पर शरण ली है. बच्चों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है, लेकिन अबतक सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिल पाई है.

SERAIKELA
छत पर बच्चों ने लिया शरण
author img

By

Published : May 27, 2021, 3:22 PM IST

Updated : May 27, 2021, 6:17 PM IST

सरायकेला: जिले में यास तूफान (yaas cyclone) का असर दिखने लगा है. यहां राजनगर प्रखंड अंतर्गत भीम खांदा पौराणिक मंदिर के पास मौजूद मस्ती की पाठशाला स्कूल में पढ़ने वाले तकरीबन 70 बच्चे बाढ़ के खतरे से जूझ रहे हैं. सभी बच्चों ने स्कूल के छत के ऊपर डेरा जमाया हुआ है और जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़े- चक्रवाती तूफान यास की रांची में एंट्री, झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

स्कूल में रहकर ही पढ़ते हैं बच्चे

खबरों के अनुसार आवासीय मस्ती की पाठशाला में तकरीबन 70 बच्चे पढ़ते हैं, जिन्हें नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है. इनमें से अधिकांश वैसे बच्चे हैं ,जो आवासीय स्कूल में रहकर ही पढ़ाई लिखाई करते हैं. यास चक्रवाती तूफान के कारण लगातार बारिश के चलते स्कूल के आसपास का क्षेत्र जलमग्न हो गया है और जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है. बच्चों ने जान माल की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल के छत पर डेरा जमा लिया है.

एसडीओ और शिक्षक का बयान

नहीं पहुंचा कोई प्रशासनिक अधिकारी

यास तूफान का असर सरायकेला जिले में राजनगर प्रखंड रहा. हालांकि जिला प्रशासन वहां लगातार राहत और बचाव कार्य कर रहा है. लेकिन पौराणिक भीम खंडा मंदिर के पास इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को अब तक कोई सरकारी सुविधा प्रदान नहीं की गई है. जो कि तमाम सरकारी दावों की पोल खोलती है साथ ही सरकार के इस रैवये से बच्चे भी नाराज हैं.

जिला प्रशासन ने खबर को बताया निराधार

सरायकेला के राजनगर प्रखंड अंतर्गत भीम खांदा पौराणिक मंदिर के पास मौजूद मस्ती की पाठशाला स्कूल में पढ़ने वाले लगभग 70 बच्चे बाढ़ के खतरे के कारण छत पर चढ़ने का मामला सामने आया था. बच्चों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी. इस मामले को जिला प्रशासन ने सरासर गलत करार दिया गया है. सरायकेला सिविल एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने स्कूली बच्चों के छत पर डेरा जमाने संबंधित खबर को पूरी तरह निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय पत्रकार के ओर से इस तरह की खबर फैलाई गई है, जिससे जिला प्रशासन को परेशानी हुई है.

सरायकेला: जिले में यास तूफान (yaas cyclone) का असर दिखने लगा है. यहां राजनगर प्रखंड अंतर्गत भीम खांदा पौराणिक मंदिर के पास मौजूद मस्ती की पाठशाला स्कूल में पढ़ने वाले तकरीबन 70 बच्चे बाढ़ के खतरे से जूझ रहे हैं. सभी बच्चों ने स्कूल के छत के ऊपर डेरा जमाया हुआ है और जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़े- चक्रवाती तूफान यास की रांची में एंट्री, झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

स्कूल में रहकर ही पढ़ते हैं बच्चे

खबरों के अनुसार आवासीय मस्ती की पाठशाला में तकरीबन 70 बच्चे पढ़ते हैं, जिन्हें नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है. इनमें से अधिकांश वैसे बच्चे हैं ,जो आवासीय स्कूल में रहकर ही पढ़ाई लिखाई करते हैं. यास चक्रवाती तूफान के कारण लगातार बारिश के चलते स्कूल के आसपास का क्षेत्र जलमग्न हो गया है और जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है. बच्चों ने जान माल की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल के छत पर डेरा जमा लिया है.

एसडीओ और शिक्षक का बयान

नहीं पहुंचा कोई प्रशासनिक अधिकारी

यास तूफान का असर सरायकेला जिले में राजनगर प्रखंड रहा. हालांकि जिला प्रशासन वहां लगातार राहत और बचाव कार्य कर रहा है. लेकिन पौराणिक भीम खंडा मंदिर के पास इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को अब तक कोई सरकारी सुविधा प्रदान नहीं की गई है. जो कि तमाम सरकारी दावों की पोल खोलती है साथ ही सरकार के इस रैवये से बच्चे भी नाराज हैं.

जिला प्रशासन ने खबर को बताया निराधार

सरायकेला के राजनगर प्रखंड अंतर्गत भीम खांदा पौराणिक मंदिर के पास मौजूद मस्ती की पाठशाला स्कूल में पढ़ने वाले लगभग 70 बच्चे बाढ़ के खतरे के कारण छत पर चढ़ने का मामला सामने आया था. बच्चों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी. इस मामले को जिला प्रशासन ने सरासर गलत करार दिया गया है. सरायकेला सिविल एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने स्कूली बच्चों के छत पर डेरा जमाने संबंधित खबर को पूरी तरह निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय पत्रकार के ओर से इस तरह की खबर फैलाई गई है, जिससे जिला प्रशासन को परेशानी हुई है.

Last Updated : May 27, 2021, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.