सरायकेला: जिले में मनरेगा अंतर्गत कुल 31617 अकुशल श्रमिक कार्य कर रहे हैं. कुल 2984 योजनाओं में जिसमे सिंचाई हेतु तालाब, डोभा, सिंचाई कूप, टांड की मेढ बंधी, खेत की मेढ बनदी के अलावा आम बागवानी, वृक्षारोपण और स्वयं के लिए बनाये जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना में अभिसरण के तहत योजना में कार्य प्रारंभ है.
प्रत्येक पंचायत में औसत 247 मजदूर कार्यरत
सरायकेला में प्रत्येक पंचायत में औसत 247 मजदूर कार्यरत है और औसत लगभग 2.6 योजना प्रति ग्राम में चल रही है. बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को इच्छा के अनुसार जॉब कार्ड बनाया जा रहा है. 2,595 प्रवासी मजदूरों को नया जॉब कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है. सभी ग्राम रोजगार सेवक को तत्काल नया जॉब कार्ड उपलब्ध करने तथा उनको उनके ग्राम में ही कार्य मुहैया करने हेतु निदेश दिया गया है.
और पढ़ें - लेह से 60 प्रवासी मजदूर आज पहुंचेंगे रांची, CM ने ट्वीट कर लद्दाख प्रशासन को दिया धन्यावाद
नीलांबर पीतांबर जल समृद्धि योजना अंतर्गत पूरे जिले में परती भूमि के उपचार हेतु 1,117 टीसीबी और 455 खेल की मेढ बंधी और 12 नाला पुनर्जीवन और 79 सोख्ता गड्ढा की योजनाओं का कार्यान्वयन कराया जा रहा है. पोटो हो खेल विकास योजना के तहत युवाओं में खेल को प्रोत्साहन के लिए प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है, जिसमे कुल 83 योजनाओं का चयन कर लिया गया है.