सरायकेला: जिले के तिरूलडीह थाना क्षेत्र में दिन प्रतिदिन हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. जहां बाकारकुड़ी गांव की रहनेवाली 45 साल की महिला सविता प्रमाणिक और एक 8 साल की बच्ची सुलोचना प्रमाणिक को हाथियों के झुंड ने कुचल दिया. जिससे महिला की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई. जबकि बच्ची को बेहतर ईलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है.
बता दें कि दोपहर में महिला और बच्ची कारकाडीह के जंगलों से लकड़ी चुनकर वापस लौट रही थी तभी हाथियों के झुंड की चपेट में दोनों आ गई. जहां हाथियों ने इन्हें बुरी तरह से कुचल दिया. उधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों नें 108 एम्बुलेंस के माध्यम से ईचागढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन महिला की रास्ते में ही मौत हो गई.
ये भी देखें- कार्टून कैरेक्टर्स मोटू-पतलू के संग लोगों ने की मस्ती, न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर दिखे काफी उत्साहित
वहीं, घटना की सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी पहुंचे और मृतक के परिजनों को दाह-संस्कार के लिए तत्काल 25 हजार रुपए दिए, जबकि एक महीने के भीतर बाकी मुआवजा राशि दिलाने का भरोसा दिलाया है. इस सिलसिले में घायल बच्ची को देखने के लिए ईचागढ की विधायक सविता महतो एमजीएम अस्पताल पहुंची और पुरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने पीड़ित परिवार को हर सभंव मदद दिलाने का आश्वसन दिया.