सरायकेला: जिला में आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एलआईजी फ्लैट में रहने वाले त्रिपुरारी सिंह नाम के व्यक्ति की पत्नी नीलू कुमारी आरआइटी थाना पहुंची. महिला ने आरआइटी थाना में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने अपने पति त्रिपुरारी सिंह पर मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. यहीं नहीं शुक्रवार को गांव से आयी नीलू की मां पर भी हमला कर दिया, इसमें नीलू कुमारी की बुजुर्ग मां गंभीर रूप से घायल हो गयी.
इसे भी पढ़ें- दूसरी शादी की चक्कर में पहली पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी पति गिरफ्तार
नीलू ने अपने दिए आवेदन में बताया कि उसे दो पुत्री और एक पुत्र है. बच्चों के साथ उसे भी जान से मारने की साजिश रची जा रही है. घायल नीलू की मां बिहार के पटना जिला की रहने वाले है. महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आने पर पुलिस रेस हो गयी. लेकिन काफी ऊहापोह के बाद लिखित शिकायत देने के बाद भी थाना में ही महिला ने नाटकीय तौर पर मामले को लेकर समझौता कर लिया. इसको लेकर आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने बताया कि शिकायत करने के बाद महिला ने थाना में लिखित समझौता कर लिया.
जानें पूरा मामलाः घायल त्रिपुरारी सिंह की सास मालती देवी ने कहा कि उसके दामाद द्वारा दूसरी शादी करने के बाद त्रिपुरारी सिंह उसकी पुत्री से अक्सर मारपीट किया करता है, उसकी मां उसके साथ रह रही थी. वहीं दूसरी पत्नी के चलते पहले अपनी ही मां के साथ मारपीट की. इसके बाद मालती देवी की भी पिटाई कर दी. इधर पूरे घटनाक्रम पर थाना प्रभारी सागर लाल महाथा ने बताया कि बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया था. चार वर्ष पुर्व त्रिपुरारी सिंह ने दूसरी शादी कर ली थी, बाद में पहली पत्नी के साथ सभी रहते थे. लेकिन बीते दिनों से विवाद होने के बाद शुक्रवार को मारपीट की गयी थी. लेकिन पीड़ित पक्ष ने लिखित शिकायत देने के बाद समझौता कर लिया.
त्रिपुरारी सिंह ने आरोपों को बताया बेबुनियादः सरायकेला में महिला का हंगामा और आरआइटी थाना में पति के खिलाफ शिकायत को लेकर पुलिस ने पड़ताल शुरू की. इसके बाद पूरे घटनाक्रम पर आरोपी त्रिपुरारी सिंह से फोन पर बात की गई तो उन्होंने थाना पहुंची महिला को पत्नी बताने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वह महिला उनकी पत्नी नहीं है बल्कि साली है. इसके साथ दूसरी शादी के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके ऊपर लगाए गए दूसरी शादी का आरोप बिल्कुल गलत है. फिलहाल पूरे मामले में समझौता हो गया है लेकिन कई घंटों के ड्रामे से कुछ देर के लिए स्थिति काफी गंभीर बन गयी थी.