सरायकेला: जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र स्थित निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती एक विवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले को लेकर महिला के पति समेत परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है. साथ ही थाने में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.
इसे भी पढ़ें- कारोबारी से 22.70 लाख रुपए की लूट, नकाबपोश अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
अस्पताल पर लापरवाही बरतने का आरोप
आदित्यपुर स्थित एक निजी अस्पताल में विगत 17 सितंबर को किडनी रोग से ग्रसित महिला रेणु देवी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इस दौरान 19 सितंबर को अस्पताल के चिकित्सकों ने महिला के पति मनोज कुमार सिंह को डायलिसिस के लिए एक यूनिट ब्लड लाने की बात कही. महिला के पति ने शनिवार दोपहर को डायलिसिस से पूर्व अस्पताल को एक यूनिट ब्लड उपलब्ध कराया. इस बीच महिला की मौत हो गई. महिला के पति ने पूरे घटनाक्रम को लेकर स्थानीय आदित्यपुर थाने में अस्पताल के चिकित्सक समेत नर्सिंग स्टाफ के खिलाफ इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.
मृतका के पति ने बताया कि अस्पताल के चिकित्सकों ने उनकी पत्नी का समय से डायलिसिस नहीं किया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. मामले को लेकर पीड़ित परिजनों ने स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप से अस्पताल पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.