ETV Bharat / state

सरायकेला: पति ने की बेवफाई तो महिला ने 3 बच्चों के साथ कुएं में कूदकर की आत्महत्या - suicide in Ichadih village

सरायकेला में एक महिला ने अपने बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला और 2 शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि एक बच्चे के शव की तलाश अभी भी जारी है.

कुएं में महिला और बच्चे का शव
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 5:32 PM IST

सरायकेला: जिले के कुचाई थानाक्षेत्र अंतर्गत ईचाडीह गांव में सोमवार देर रात एक महिला ने अपने 3 मासूम बच्चों के साथ सरकारी कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने महिला और 2 बच्चों के शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

जानकारी के मुताबिक, कुचाई के सुरसी ईचाडीह गांव की 28 वर्षीय मनीषा गोप, पति-राजकिशोर गोप रविवार रात अपने 4 वर्षीय बेटी अनीता गोप सहित 1 वर्षीय जुड़वा बेटों लव गोप और कुश गोप को लेकर ईचाडीह सड़क किनारे स्थित कुएं पर पहुंची और मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूद गई. सुबह जब गांव की महिलाएं पानी लेने के लिए कुएं में गईं, तो एक बच्चे की लाश उतराती देखकर ग्रामीणों और बारूहातु पंचायत के मुखिया मानसिंह मुंडा को इसकी सूचना दी.

इसके बाद कुचाई पुलिस को भी सूचित किया गया. कुचाई पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर बच्चे की लाश को कुएं से निकाला और उसकी पहचान करने में जुट गए. कई घंटों के बाद शव की पहचान लव गोप के रूप में हुई. बाद में मृत महिला मनीषा गोप की भी लाश कुएं में उतराने लगी. इसके बाद महिला के पति राजकिशोर गोप को घटना की सूचना मिली. महिला की लाश को कुएं से निकाला गया. हालांकि एक शव की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें- 8 अक्टूबर से लापता पटल का तालाब में मिला शव, हत्या के आरोप में दो दोस्त गिरफ्तार

पुलिस पति राजकिशोर गोप को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है . इधर, महिला ने सुसाइड करने से पहले एक नोट छोड़ा है. मृतक महिला का सुसाइड नोट उसके पति राजकिशोर गोप की बेवफाई की ओर इशारा कर रहा है. बताया जाता है राजकिशोर गोप जमशेदपुर में रहकर मजदूरी का काम किया करता था. पत्नी को शक था की पति का किसी और महिला के साथ अवैध संबंध है.

सरायकेला: जिले के कुचाई थानाक्षेत्र अंतर्गत ईचाडीह गांव में सोमवार देर रात एक महिला ने अपने 3 मासूम बच्चों के साथ सरकारी कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने महिला और 2 बच्चों के शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

जानकारी के मुताबिक, कुचाई के सुरसी ईचाडीह गांव की 28 वर्षीय मनीषा गोप, पति-राजकिशोर गोप रविवार रात अपने 4 वर्षीय बेटी अनीता गोप सहित 1 वर्षीय जुड़वा बेटों लव गोप और कुश गोप को लेकर ईचाडीह सड़क किनारे स्थित कुएं पर पहुंची और मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूद गई. सुबह जब गांव की महिलाएं पानी लेने के लिए कुएं में गईं, तो एक बच्चे की लाश उतराती देखकर ग्रामीणों और बारूहातु पंचायत के मुखिया मानसिंह मुंडा को इसकी सूचना दी.

इसके बाद कुचाई पुलिस को भी सूचित किया गया. कुचाई पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर बच्चे की लाश को कुएं से निकाला और उसकी पहचान करने में जुट गए. कई घंटों के बाद शव की पहचान लव गोप के रूप में हुई. बाद में मृत महिला मनीषा गोप की भी लाश कुएं में उतराने लगी. इसके बाद महिला के पति राजकिशोर गोप को घटना की सूचना मिली. महिला की लाश को कुएं से निकाला गया. हालांकि एक शव की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें- 8 अक्टूबर से लापता पटल का तालाब में मिला शव, हत्या के आरोप में दो दोस्त गिरफ्तार

पुलिस पति राजकिशोर गोप को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है . इधर, महिला ने सुसाइड करने से पहले एक नोट छोड़ा है. मृतक महिला का सुसाइड नोट उसके पति राजकिशोर गोप की बेवफाई की ओर इशारा कर रहा है. बताया जाता है राजकिशोर गोप जमशेदपुर में रहकर मजदूरी का काम किया करता था. पत्नी को शक था की पति का किसी और महिला के साथ अवैध संबंध है.

Intro:सरायकेला जिले के कुचाई थाना अंतर्गत ईचाडीह गांव में एक विवाहित महिला के द्वारा अपनी तीन मासूम बच्चों के साथ सरकारी कुआं में कूदकर सुसाइड करने का एक मामला प्रकाश में आया है। यह घटना सोमवार देर रात की है।

Body:कुचाई पुलिस ने महिला सहित तीनों मासूम बच्चों की लाश बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार कुचाई के सुरसी ईचाडीह गांव की 28 वर्षीय मनीषा गोप, पति-राजकिशोर गोप रविवार की रात अपने 4 वर्षीय बेटी अनीता गोप सहित 1 वर्षीय जुड़वा पुत्र लव गोप एवं कुश गोप को लेकर ईचाडीह सड़क किनारे स्थित कुआं में पहुंची। जहां तीन मासूम बच्चों के साथ कुआं में कूद गई। सुसाइड की यह घटना देर रात होने के कारण इसकी जानकारी किसी को नहीं लगा। अगले सुबह जब गांव की महिलाएं पानी लेने के लिए कुआं में गई। तो एक बच्चे की लाश तैरता हुआ देखकर ग्रामीणों और बारूहातु पंचायत के मुखिया मान सिंह मुंडा को इसकी सूचना दी। इसके बाद कुचाई पुलिस को भी सूचित किया गया। कुचाई पुलिस घटनास्थल पहुंचकर बच्चे की लाश को कुआं से निकाला और उसकी पहचान करने में जुट गए। कई घंटों के बाद बच्चे की लाश की पहचान लव गोप के रूप में हुई। बाद में मृत महिला मनीषा गोप की भी लाश कुआं में तैरने लगी। इसके बाद महिला के पति राजकिशोर गोप को घटना की सूचना मिली। महिला की लाश को कुआं से उठाया गया। वही एक बच्चों की तलाश जारी रही।

सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण अनीता गोप की लाश को कल उठाया नहीं जा सका। मंगलवार सुबह को सुबह 1 वर्षीय कुश गोप और 4 वर्षीय अनिता गोप की लाश कुँए से निकाली गई। इस घटना से कुचाई में मातम छा गया है। कुछ ही दिन पूर्व मृतक मनीषा गोप अपने पति और बच्चों के साथ जमशेदपुर में दुर्गा पूजा का मेला घूम कर आए थे। पति राजकिशोर गोप 13 अक्टूबर की सुबह अपनी फुआ के घर बाडसिला गांव गया था। 14 अक्टूबर को वहां से घर लौट रहा था तब उसे घटना की जानकारी मिली। इधर पुलिस पति राजकिशोर गोप को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है . Conclusion:इधर महिला ने सुसाइड करने से पहले एक नोट छोड़ा है, मृतक महिला का सुसाइड नोट उनके पति राजकिशोर गोप के बेवफाई की ओर इशारा कर रहा है। बताया जाता है पति जमशेदपुर में रहकर मजदूरी का काम किया करता था। पत्नी को शक था की पति का किसी और महिला के साथ कुछ संबंध है।. वही ग्रामीणों का कहना है कि राजकिशोर का परिवार गांव में एकल परिवार है जो गांव का चरवाहा का काम करता था।

बाईट - राजकिशोर गोप , पति

बाइट – कार्तिक एस , एस पी , सरायकेला .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.