सरायकेला: जिला के गम्हरिया क्षेत्र अंतर्गत बड़ा गम्हरिया में 40 वर्षीय विवाहिता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने मामले को संदिग्ध बताते हुए उसके पति सत्यनारायण नायक पर शक जताया है.
बड़ा गम्हरिया निवासी सत्यनारायण रजक की 40 वर्षीय पत्नी सुजाता नायक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर मामले के संबंध में महिला के पति सत्यनारायण नायक ने बताया कि उसकी पत्नी सुजाता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, शादी के बाद से ही उसका लगातार इलाज भी चल रहा था.
इसे भी पढ़ें:- सरायकेला पुलिस को मिली कामयाबी, 24 घंटे में अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़
इधर महिला के मायके वालों ने पूरे मामले को संदिग्ध करार दिया है. महिला के भाई सुरेश नायक ने बताया कि उसकी बड़ी बहन का इलाज चल रहा था, लेकिन हाल के दिनों में वह ठीक थी. जबकि मृतक के भाई ने कहा कि बिना विवाद यह कदम नहीं उठाया जा सकता. उन्होंने अपने बहनोई पर शक जताया है.