ETV Bharat / state

Seraikela News: प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने रची पति की हत्या की साजिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार - सरायकेला में पत्नी ने रची पति की हत्या की साजिश

सरायकेला में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या रची थी. पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

Seraikela News
Seraikela News
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 10:27 AM IST

संजय कुमार सिंह, एसडीपीओ

सरायकेला: जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नीमडीह थाना क्षेत्र में इंद्रजीत महतो नामक व्यक्ति पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया था. इस मामले का उद्भेदन कर लिया गया है. पुलिस ने इस संबंध में आरोपी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः Seraikela News: कांड्रा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कटहल को लेकर हुई लड़ाई, कुल्हाड़ी से काट डाला

पुलिस ने किया खुलासाः घटना के संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत ओड़िया पुल के पास दो अज्ञात हमलावरों द्वारा हेसालौंग निवासी इंद्रजीत महतो पर चाकू से हत्या की नीयत से हमला किया गया था. घटना बीते 11 मार्च की है. इस हमले के बाद उसकी पत्नी सुनीता महतो ने नीमडीह थाना में शिकायत दर्ज कराई थी.

पत्नी ने रची थी साजिशः जिसके बाद नीमडीह थाना प्रभारी अमित गुप्ता द्वारा काफी प्रोफेशनल तरीके से कांड का उद्भेदन किया गया. जिसमें यह पता चला कि इंद्रजीत महतो की पत्नी सुनीता महतो ने ही इस घटना की साजिश रची थी. उसे अपने प्रेमी सुजीत महतो साथ मिलकर हत्या को अंजाम देने की योजना बनायी थी. पुलिस ने जांच के दौरान घटना में इस्तेमाल किए गए चाकू, एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पत्नी और प्रेमी को भी गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है.

घरवालों ने बिना मर्जी के कराई थी शादीः पुलिस अनुसंधान के क्रम में आरोपी पत्नी सुनीता महतो ने पुलिस को बताया कि उसका सुजीत महतो के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच घरवालों ने बिना उसकी मर्जी के हेसालौंग निवासी इंद्रजीत महतो से शादी करवा दी थी. जो उसे नामंजूर था. इसी वजह से उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई थी.

संजय कुमार सिंह, एसडीपीओ

सरायकेला: जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नीमडीह थाना क्षेत्र में इंद्रजीत महतो नामक व्यक्ति पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया था. इस मामले का उद्भेदन कर लिया गया है. पुलिस ने इस संबंध में आरोपी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः Seraikela News: कांड्रा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कटहल को लेकर हुई लड़ाई, कुल्हाड़ी से काट डाला

पुलिस ने किया खुलासाः घटना के संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत ओड़िया पुल के पास दो अज्ञात हमलावरों द्वारा हेसालौंग निवासी इंद्रजीत महतो पर चाकू से हत्या की नीयत से हमला किया गया था. घटना बीते 11 मार्च की है. इस हमले के बाद उसकी पत्नी सुनीता महतो ने नीमडीह थाना में शिकायत दर्ज कराई थी.

पत्नी ने रची थी साजिशः जिसके बाद नीमडीह थाना प्रभारी अमित गुप्ता द्वारा काफी प्रोफेशनल तरीके से कांड का उद्भेदन किया गया. जिसमें यह पता चला कि इंद्रजीत महतो की पत्नी सुनीता महतो ने ही इस घटना की साजिश रची थी. उसे अपने प्रेमी सुजीत महतो साथ मिलकर हत्या को अंजाम देने की योजना बनायी थी. पुलिस ने जांच के दौरान घटना में इस्तेमाल किए गए चाकू, एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पत्नी और प्रेमी को भी गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है.

घरवालों ने बिना मर्जी के कराई थी शादीः पुलिस अनुसंधान के क्रम में आरोपी पत्नी सुनीता महतो ने पुलिस को बताया कि उसका सुजीत महतो के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच घरवालों ने बिना उसकी मर्जी के हेसालौंग निवासी इंद्रजीत महतो से शादी करवा दी थी. जो उसे नामंजूर था. इसी वजह से उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.