ETV Bharat / state

क्या डूबने वाले हैं सरायकेला के ये विस्थापित गांव, जानिए पूरा मामला - मॉनसून सरायकेला

सरायकेला (Saraikela) के चांडिल डैम (Chandil Dam) का जलस्तर 180 मीटर पार करके अब 181 मीटर तक पहुंच गया है. यहां विस्थापित दर्जनों गांवों में डैम का पानी प्रवेश करेगा, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है.

water level of chandil dam in seraikela has increased
क्या डूबने वाले हैं सरायकेला के ये विस्थापित गांव, जानिए पूरा मामला
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 10:56 AM IST

सरायकेला: चांडिल डैम (Chandil Dam) का जलस्तर 181 मीटर तक पहुंच गया है. जलस्तर 180 मीटर पार होने के बाद विस्थापित दर्जनों गांवों में डैम का पानी प्रवेश करेगा, जिससे ग्रामीणों में इस वक्त डर बना हुआ है. किसान अपनी फसलें बचाने में जुट गए हैं. इधर, जल संसाधन विभाग अंतर्गत सुवर्णरेखा देसी परियोजना की ओर से इस बार 183 मीटर डैम का जलस्तर(Dam Water Level) ले जाने का निर्णय पूर्व में ही लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में महामारी घोषित होगी ब्लैक फंगस बीमारी, पढ़ें रिपोर्ट

देखें पूरी खबर


183 मीटर जलस्तर रखने का है आदेश

चांडिल डैम का जलस्तर (Water Level) इस बार बारिश (Rain) को देखते हुए 183 मीटर जलस्तर पर रखने का निर्णय लिया गया है. इसे लेकर कुछ दिनों पहले हुई आपदा प्रबंधन की बैठक में भी इस बात पर सहमति बनी थी. हालांकि जलस्तर बढ़ने से विस्थापित क्षेत्र डूब जाते हैं. वहीं समस्या को लेकर सालों से राजनीति भी होती आई है, लेकिन 183 मीटर जलस्तर नहीं जाने से कई क्षेत्रों में सिंचाई का पानी नहीं पहुंचता, जबकि आसपास के क्षेत्र डूब जाते हैं.

water level of chandil dam in seraikela has increased
चांडिल डैम का जलस्तर 181 मीटर पहुंचा

विस्थापित क्षेत्र के लोग फसल बचाने में जुटे

मानसून (Monsoon) के दस्तक देते ही चांडिल डैम का जलस्तर 180 मीटर से बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है. इधर विस्थापित क्षेत्र के ग्रामीणों में इसे लेकर भय देखा जा रहा है, ग्रामीण अभी से अपने खेतों में लगी फसल (Crop) बचाने में जुट गए हैं, हालांकि रेडियल गेट खोले जाने से विस्थापित क्षेत्र में डैम का पानी प्रवेश नहीं करेगा, लेकिन अधिक से अधिक क्षेत्र को सिंचित करने के लिए डैम का जलस्तर बढ़ाने की आवश्यकता है.

सरायकेला: चांडिल डैम (Chandil Dam) का जलस्तर 181 मीटर तक पहुंच गया है. जलस्तर 180 मीटर पार होने के बाद विस्थापित दर्जनों गांवों में डैम का पानी प्रवेश करेगा, जिससे ग्रामीणों में इस वक्त डर बना हुआ है. किसान अपनी फसलें बचाने में जुट गए हैं. इधर, जल संसाधन विभाग अंतर्गत सुवर्णरेखा देसी परियोजना की ओर से इस बार 183 मीटर डैम का जलस्तर(Dam Water Level) ले जाने का निर्णय पूर्व में ही लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में महामारी घोषित होगी ब्लैक फंगस बीमारी, पढ़ें रिपोर्ट

देखें पूरी खबर


183 मीटर जलस्तर रखने का है आदेश

चांडिल डैम का जलस्तर (Water Level) इस बार बारिश (Rain) को देखते हुए 183 मीटर जलस्तर पर रखने का निर्णय लिया गया है. इसे लेकर कुछ दिनों पहले हुई आपदा प्रबंधन की बैठक में भी इस बात पर सहमति बनी थी. हालांकि जलस्तर बढ़ने से विस्थापित क्षेत्र डूब जाते हैं. वहीं समस्या को लेकर सालों से राजनीति भी होती आई है, लेकिन 183 मीटर जलस्तर नहीं जाने से कई क्षेत्रों में सिंचाई का पानी नहीं पहुंचता, जबकि आसपास के क्षेत्र डूब जाते हैं.

water level of chandil dam in seraikela has increased
चांडिल डैम का जलस्तर 181 मीटर पहुंचा

विस्थापित क्षेत्र के लोग फसल बचाने में जुटे

मानसून (Monsoon) के दस्तक देते ही चांडिल डैम का जलस्तर 180 मीटर से बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है. इधर विस्थापित क्षेत्र के ग्रामीणों में इसे लेकर भय देखा जा रहा है, ग्रामीण अभी से अपने खेतों में लगी फसल (Crop) बचाने में जुट गए हैं, हालांकि रेडियल गेट खोले जाने से विस्थापित क्षेत्र में डैम का पानी प्रवेश नहीं करेगा, लेकिन अधिक से अधिक क्षेत्र को सिंचित करने के लिए डैम का जलस्तर बढ़ाने की आवश्यकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.