सरायकेला: कोविड-19 संक्रमण के बीच सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पानी की किल्लत से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है, नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 35 वार्ड में महज कुछ वार्ड में ही पेयजल आपूर्ति की स्थिति सामान्य है, जबकि अधिकांश वार्ड क्षेत्र में गर्मी के इस मौसम में अब जल संकट गहराने लगा है. जिसके कारण लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
भू-जलस्तर गिरा 400 फीट नीचे
गर्मी के मौसम में शहरी क्षेत्र के अधिकांश स्थानों पर भूजल स्तर 400 फीट नीचे जा चुका है, आलम ये है कि, घरों के बोरिंग फेल हो रहे हैं और बस्ती वाले इलाकों में पानी की किल्लत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. घनी आबादी और बस्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों का जीवन इस भीषण जल संकट के बीच काफी प्रभावित हुआ है. जिसकी वजह से लोग अब दिन भर में अधिकांश समय पानी का जुगाड़ करने में ही बिता रहे हैं.
टैंकर से जलापूर्ति बना लोगों का सहारा
आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह ने बताया कि निगम क्षेत्र के वैसे वार्ड, जहां जल संकट की स्थिति बनी हुई है. उन क्षेत्रों को चिन्हित कर लगातार वहां टैंकर के माध्यम से दिनभर जलापूर्ति की जा रही है. उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में 12 हजार लीटर के दो बड़े टैंकर, 6,000 लीटर के 3 टैंकर के माध्यम से लोगों की प्यास बुझाई जा रही है. साथ ही लोगों को निशुल्क पानी मुहैया कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- धनबादः बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो को कोर्ट से झटका, दुष्कर्म मामले में जमानत याचिका खारिज
सीतारामपुर डैम में 16 फीट पानी मौजूद
समूचे आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पेयजल और स्वच्छता विभाग के साथ-साथ नगर निगम पाइप लाइन के माध्यम से घर-घर में जलापूर्ति की जाती है, वहीं निगम क्षेत्र के सीतारामपुर डैम से निगम के दो लाख की आबादी को पाइप लाइन से पानी उपलब्ध कराया जाता है. इस भीषण गर्मी के मौसम में सीतारामपुर डैम में फिलहाल 16 फीट पानी मौजूद है, जबकि डैम में जल धारण की कुल क्षमता 22 फीट है, ऐसे में डैम में भरपूर मात्रा में जल संग्रह है, बावजूद इसके कई स्थानों पर पानी की किल्लत बनी रहती है.