सरायकेला: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार(डालसा) कोविड-19 मरीजों के लिए सहायता केंद्र संचालित करने वाला है. इसे लेकर प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन धनंजय कुमार ने निर्देश जारी किए हैं. जिला व्यवहार न्यायालय स्थित प्राधिकार के कार्यालय कक्ष में रोज सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक संचालित वार रूम स्थापित किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा स्वास्थ्य चिकित्सा व्यवस्था पर लोगों ने उठाए सवाल, कहा- केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर काम करने की जरूरत
वार रूम में क्या है खास
इस वॉर रूम में कोविड-19 मरीजों की ट्रेसिंग, आइसोलेशन, चिकित्सक के साथ टेलिफोनिक कंसल्ट और टीकाकरण जैसे कार्यों के लिए क्विक रिस्पॉन्स सेवा उपलब्ध होगी. डालसा वार रूम में सदर अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर ओम प्रकाश केसरी, एग्जिक्यूटिव मजिस्ट्रेट गणेश महतो अधिवक्ता राम गोविंद मिश्रा, अधिवक्ता राजकुमार साहू, डिस्टिक रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डीडी चटर्जी और एनजीओ की एक टीम पदस्थापित होगी.
इसके अलावा रोस्टर के तहत पैरा लीगल वॉलंटियर भी वार रूम में प्रतिनियुक्त होंगे. कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम को लेकर डालसा के वार रूम में ड्यूटी करने वाले पदाधिकारी और वॉलिंटियर्स की सूची भी जारी कर दी गई है. इस सूची में उनके टेलीफोन नंबर भी अंकित होंगे, ताकि लोगों को आपदा की इस घड़ी में राहत मिल सके.