सरायकेला: जिला के आदित्यपुर स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) द्वारा कैंपस चारदीवारी बनाए जाने का स्थानीय ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया है. संस्थान जो चारदीवारी निर्माण करवा रही है उससे असंगी गांव की ओर रास्ता बंद हो जाएगा. जिस पर स्थानीय ग्रामीण उग्र हो गए और निर्माण कार्य रुकवा दिया.
सांसद विद्युत बरन महतो ने कहा कि पहले एनआईटी कॉलेज संस्थान के चारों ओर बन रहे चहारदीवारी निर्माण के साथ रिंग रोड का काम पूरा करे, इसके बाद ही गांव की ओर जाने वाले रास्ते को बंद करे.
ये भी देखें- सरायकेलाः टुसू पर्व की धूम, मेले में उमड़ी लोगों की भीड़
कॉलेज प्रबंधन पर लगा मनमानी का आरोप
मौके पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संस्थान ने पहले 21 फीट रिंग रोड निर्माण किए जाने का वादा किया था, लेकिन अब संस्थान महज 12 से 13 फीट चौड़ा रास्ता दे रहा है. जिस पर ग्रामीणों को घोर आपत्ति है. इस पर सांसद विद्युत बरन महतो ने कहा कि गांव के लोग एनआईटी कॉलेज को हमेशा सहयोग करते है. सांसद ने कहा कि कॉलेज शुरुआती दौर से ग्रामीणों को ठगने का काम करते आ रही है, उन्होंने कहा कि स्थानीय ग्रामीण युवकों के लिए संस्थान ने कुछ नहीं किया. रोजगार से लेकर शिक्षा तक की व्यवस्था नहीं की गई है. वहीं, विस्थापित परिवार के बच्चों के लिए भी संस्थान में कोई सुविधा मौजूद नहीं है.