सरायकेला: जिला के नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बामनी गांव में लॉकडाउन के दौरान चल रहे भोक्ता मेला को बंद कराने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इसमें पुलिस के कई जवान और ग्रामीण घायल हो गए. हमले का आरोप गांव प्रमुख के भतीजे बुलबुल पातर पर लगा है.
ये भी पढ़ें- जानिए, अब तक सूबे के कौन-कौन से अधिकारी हुए कोरोना संक्रमित
नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बामनी गांव में गांव प्रमुख के भतीजे की ओर से सरकारी गाइडलाइंस को दरकिनार करते हुए भोक्ता मेले का आयोजन किया गया. जहां सैकड़ों की भीड़ उमड़ी, मामले की जानकारी होने पर नीमडीह थाना पुलिस प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में मेला बंद कराने पहुंची. इस दौरान गांव प्रमुख के भतीजे बुलबुल पातर के इशारे पर ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस हमले में थाना प्रभारी मोहम्मद अली अकबर समेत अन्य पुलिस कर्मी घायल हो गए. ग्रामीणों को उग्र होता देख पुलिस कर्मी वापस लौट आए.
गांव सील, अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस पर हमले के बाद चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी और एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने बामनी गांव को घेरकर गिरफ्तारी शुरू की. इसमें अबतक कुल 9 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.