सरायकेला: जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित वरुण बेवरेज कंपनी परिसर में बुधवार को हादसे में मारे गए चालक के परिजनों को कंपनी की ओर से 6 लाख मुआवजा राशि के साथ एक स्थायी नौकरी प्रदान की जाएगी. इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से सामाजिक सुरक्षा के तहत भी मृतक के परिजनों को सहायता प्रदान की जाएगी.
जानकारी के अनुसार, 60 वर्षीय चालक तारकेश्वर सिंह के दुर्घटना में मौत होने के बाद परिजन और स्थानीय लोगों ने गुरुवार सुबह कंपनी परिसर के समक्ष जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने प्रबंधन के साथ वार्ता करने नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह, पूर्व विधायक अरविंद सिंह, भाजपा नेता गणेश महली, कोल्हान मजदूर संगठन के अध्यक्ष अंबुज कुमार समेत अन्य लोग पहुंचे थे. इधर, जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय थाना के अलावा गंहरिया अंचलाधिकारी के साथ घंटों चली वार्ता के बाद प्रबंधन ने तत्काल 6 लाख मुआवजा राशि, मृतक के परिजनों को प्रदान करने पर स्वीकृति दी है. साथ ही कंपनी में एक आश्रित को योग्यता अनुसार नौकरी दिए जाने की भी सहमति प्रदान की है. वहीं मुआवजा और नौकरी की मांग पर सहमति बनने के बाद मृत चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें-झारखंड उर्दू प्राथमिक शिक्षक संघ ने जारी किया निर्देश, कहा- शुक्रवार को बंद रखे सभी उर्दू स्कूल
बता दें कि चालक तारकेश्वर कुमार सिंह कंपनी परिसर में अपने ही ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने जमशेदपुर टीएमएच में भी बवाल किया था.