सरायकेला: त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था कार्यकाल की अंतिम बैठक में प्रखंड प्रमुख अमृता टुडू ने ग्रामीण क्षेत्रों की समीक्षा की. उन्होंने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कानन पात्रा को ग्रामीण क्षेत्रों के लाभुकों को सुकन्या योजना का लाभ देने की अपील की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में इस योजना का लाभ लोग उठा रहे हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग इस योजना से वंचित हैं. उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को इस योजना के कार्यान्वयन के लिए निर्देशित करने की अपील की है.
11 लाख की मिली स्वीकृति
इस दौरान बीडीओ ने बताया कि टाइड और अनटाइड फंड में 61 लाख और पहले में 50 लाख की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी थी. इसी कड़ी में 11 लाख रुपये से विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई. इसमें टाइड फंड से स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने और अनटाइड फंड से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करने की स्वीकृति प्रदान की गई.
इसे भी पढ़ें- राजधानी में दिनदहाड़े गोलीबारी, फायरिंग में तीन लोगों को लगी गोली
किसानों को बीज उपलब्ध कराने पर दिया गया जोर
बैठक में किसानों को बीज उपलब्ध कराने पर बल दिया गया. चयनित किसानों को चना, गेहूं और सरसों का बीज प्रदान करने की जानकारी दी गई. सदस्यों को बाकी बचे किसानों को दस्तावेज उपलब्ध कराकर बीज प्रदान करने का निर्देश दिया गया. बैठक में कांड्रा में आवंटित 10 दुकानों का अनुमोदन किया गया.