सरायकेला: जिला के गम्हरिया प्रखंड के यसपुर पंचायत भवन में अपार लर्निंग्स संस्था के सहयोग से उन्नति प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई. इसका शुभारंभ पंचायत के मुखिया रामु मुर्मू ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इसे भी पढ़ें- पुलिस को सफलता: शिकंजे में 11 साल से फरार नक्सली, कई कांड में था शामिल
युवतियों और महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण
इस मौके पर पंचायत के मुखिया ने कहा कि इस योजना का शुभारंभ ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए किया गया है. इसके तहत अलग-अलग गांवों में युवतियों और महिलाओं का समूह बनाकर उन्हें नई-नई वस्तुओं के निर्माण का प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही बेरोजगार युवकों को भी उन वस्तुओं के विक्रय का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस मौके पर उपस्थित संस्था के प्रमुख पंकज कुमार ने भी संस्था के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों से इससे लाभ उठाने की अपील की.