सरायकेला: जिला अनुश्रवण एवं निगरानी समिति (दिशा) की ओर से सोमवार को जिला मुख्यालय सभागार में बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य रूप से केंद्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा शामिल हुए. बैठक में स्थानीय सांसद और विधायक भी मौजूद रहे. सभी सरकारी विभागों के आला अधिकारी भी शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने समीक्षा बैठक के दौरान कई दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-टाना भगतों की समस्याओं को लेकर राज्यपाल से भाजपा डेलिगेशन ने की मुलाकात, मिला आश्वासन
दलमा ईको सेंसेटिव जोन में जमीन परिवर्तन पर चिंता जाहिर
दलमा रेंज अंतर्गत ईको सेंसेटिव जोन पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने गहरी चिंता जाहिर की. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में दलमा रेंज में जमीन परिवर्तित कर निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं, जो वन्य प्राणी के लिए भविष्य में घातक साबित होगा. इसे लेकर मंत्री ने वन विभाग को विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है.
एडवांस सॉफ्टवेयर से योजनाओं की मॉनिटरिंग
आईटी कंपनी की ओर से विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं के ऑनलाइन मॉनिटरिंग संबंधित सॉफ्टवेयर और ऐप तैयार किया गया है, जिसका डेमो आईटी साइट के प्रबंध निदेशक सुमंत सिंह ने किया. इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन योजनाओं की मॉनिटरिंग करना संभव हो पाएगा. आईटी कंपनी के इस प्रयास की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सराहना करते हुए कहा कि इसके माध्यम से पब्लिक डोमेन तक सभी पारदर्शी योजनाओं की जानकारी अपराध प्राप्त हो सकेगी. बैठक में रांची सांसद संजय सेठ, खरसावां विधायक दशरथ गागराई के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन की टीम मौजूद थी.