सरायकेला: जिले के आदित्यपुर पुलिस ने दो युवकों को अवैध देसी पिस्तौल मिला था, जिसे उसने पुलिस को सौंप दिय था. पुलिस ने इसे लेकर दोनों युवकों का हौसला अफजाई करते हुए उन्हें नकद इनाम राशि देकर पुरस्कृत किया है.
एसपी मोहम्मद अर्शी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं और युवा होने पर उन्हें जिन मार्ग पर चलाया जाता है. वे उसी मार्ग पर चलकर मंजिल को तलाशते हैं. ऐसे में युवा बच्चों को सही मार्गदर्शन किया जाना बहुत जरूरी है, क्योंकि युवा ही देश का भविष्य है और यह बेहतर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं.